बिहार : नीतीश के समर्थन में कांग्रेस, RJD को कहा- पसंद नहीं तो गठबंधन से बाहर जा सकते हैं

पटना: बिहार में कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन में खुलकर सामने आई है. हालांकि कांग्रेस के बयान से भी कयास और बढ़ गए हैं कि महागठबंधन में दरार और बढ़ेगी.

बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने दो टूक शब्‍दों में एक तरफ नीतीश कुमार का समर्थन किया, वहीं राष्ट्रीय जनता दल को कहा कि उन्हें नीतीश पसंद नहीं हैं तो वो गठबंधन से बाहर जा सकते हैं .अशोक चौधरी का मानना है कि राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता ख़ासकर रघुवंश प्रसाद सिंह नीतीश को निशाने पर रखकर बयान देते हैं. उससे सरकार की किरकिरी होती हैं और विपक्ष को बैठे-बिठाए मुद्दा मिल जाता है. हालांकि कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के इस बयान के बाद राष्ट्रीय जनता दल को एक राजनीतिक झटका लगा हैं.

वहीं, पटना पहुंचे राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नीतीश कुमार महागठबंधन के नेता हैं. रघुवंश के बयान पर उन्होंने कहा कि उन्हें मालूम नहीं कि बार-बार मना करने पर भी वो ऐसे बयान क्यों देते हैं और उनसे बुलाकर बात करेंगे.

लेकिन लालू यादव सीवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के उस बयान पर कुछ नहीं बोले जो उन्होंने जेल से निकलने के बाद नीतीश कुमार के बारे में कहा था की वो परिस्थितियों के नेता हैं और उनका बचाव करते हुए कहा कि अगर उन्होंने अपने नेता को लेकर कुछ बोला हैं तो क्या ग़लत हैं? निश्चित रूप से लालू न नीतीश को नाराज़ करना चाहते हैं और न ही शहाबुद्दीन को.

इसी बीच, राष्ट्रीय जनता दल के एक विधायक महेश्‍वर यादव ने नीतीश का समर्थन करते हुए बयान दिया कि जिन लोगों के आदर्श शहाबुद्दीन बने हैं.. वो उन्हें मुबारक, लेकिन उनके जैसे लोगों के लिए नीतीश कुमार आदर्श हैं. महेश्वर ने अपने बयान में कहा हैं कि जो लोग नीतीश कुमार की सत्ता की नाव डूबाने में लगे हैं, ख़ामियाज़ा ज़्यादा उन्हीं लोगों को उठाना पड़ेगा.

उधर, मंगलवार को नीतीश कुमार इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोले. लेकिन तय हैं कि अपने ऊपर हमले के बाद आने वाले दिनों में शहाबुद्दीन के प्रति उनका रूख और कड़ा रहेगा.

Comments

Popular posts from this blog

माँ की तरह हम पर प्यार लुटाती है प्रकृति

उठो, साहसी बनो, बलवान बनो