अब पतंजलि पहनाएगा स्वदेशी हर्बल' जींस
योगगुरु बाबा रामदेव का पतंजलि ट्रस्ट जल्द ही मार्केट में स्टाइलिश स्वदेशी 'हर्बल' जींस भी लाने जा रहा है। ये जींस सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि बांग्लादेश और अफ्रीका में भी लांच की जानी है।
रामदेव ने बताया कि वो ये जींस महिला और पुरुष दोनों के लिए ही लांच करने वाले हैं। उनके कपड़ों के कलेक्शन में सिर्फ जींस ही नहीं दूूसरे देसी और वेस्टर्न कपड़े भी होंगे। हालांकि पतंजलि का फिलहाल पूरा फोकस जींस प्रोडक्शन पर ही होगा।
रामदेव ने कहा कि हम लोगों के जीवन की गुणवत्ता बढ़ने वाले सामान बनाना चाहते हैं इसलिए दवाओं, प्रसाधन और खाद्य सामग्रियों के बाद अब हम उन्हें बेहतर कपड़े देना चाहते हैं।
Comments