दुबई में मोदी को सुनने जुटेंगे हजारों अनिवासी भारतीय

दुबई में अमेरिका के मेडिसन स्क्वायर का इतिहास दोहराया जा सकता है। दुबई में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम और उनके संबोधन को सुनने के ल
अबु धाबी। दुबई में अमेरिका के मेडिसन स्क्वायर का इतिहास दोहराया जा सकता है। दुबई में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम और उनके संबोधन को सुनने के लिए हजारों की तादाद में अनिवासी भारतीयों ने पंजीकरण कराया है। मोदी पिछले 34 सालों में इस खाड़ी देश में जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे।
दुबई के क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम के आयोजकों को उम्मीद है कि इस दौरान 50हजार के करीब लोग जुटेंगे। 1981 में इंदिरा गांधी के दौरे के बाद से कोई भारतीय प्रधानमंत्री संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दौरे पर नहीं आया है। मोदी यूएई के युवराज और सशस्त्र सेनाओं के डिप्टी सुप्रीम कमांडर जनरल शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नहयान के न्योते पर यहां पहुंच रहे हैं। वे इस दौरान यूएई के प्रधानमंत्री और वाइस प्रेसीडेंट व दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तूम से भी मुलाकात करेंगे।
सूत्रों का कहना है कि मुलाकात व्यापार, निवेश और सुरक्षा के साथ-साथ बड़ी तादाद में वहां रह रहे अनिवासी भारतीयों पर केंद्रित रहेगी। दुबई क्रिकेट स्टेडियम में मोदी का स्वागत समारोह अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और अन्य देशों में हुए समारोहों जैसा भव्य होने का अनुमान है। भारतीय व्यावसायिक समुदाय ने स्वैच्छिक रूप से आयोजन का खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली है।

Comments

Popular posts from this blog

माँ की तरह हम पर प्यार लुटाती है प्रकृति

उठो, साहसी बनो, बलवान बनो