लोक निर्माण मंत्री ने दी रामपुर में गंगा पुल की स्वीकृति
ज्ञानपुर (भदोही) : सूबे के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल ¨सह यादव ने रामपुर में गंगा पुल निर्माण की स्वी
ज्ञानपुर (भदोही) : सूबे के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल ¨सह यादव ने रामपुर में गंगा पुल निर्माण की स्वीकृति देते हुए प्रमुख सचिव को निर्देशित किया है। इसके साथ ही आधा दर्जन अन्य प्रस्तावों को भी हरी झंडी दे दी है। इसके निर्माण से जहां मीरजापुर- भदोही की दूरी कम हो जाएगी वहीं अंतरजनपदीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।
विकास खंड डीघ के वीरमपुर में फरवरी 2015 में आयोजित अभिनंदन समारोह में सूबे के लोक निर्माण मंत्री ने रामपुर में पक्का पुल निर्माण की घोषणा की थी। इसके बाद भी विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते घोषणा के बाद भी विभागीय कोड आवंटित नहीं हो सका। प्रस्ताव भेजे जाने के बाद भी स्वीकृति न मिलने पर सपा विधायक विजय मिश्र और मीरजापुर-सोनभद्र विधान परिषद सदस्या रामलली मिश्र ने लोक निर्माण मंत्री से इसकी शिकायत दर्ज कराते हुए लापरवाह अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। विधायक की मांग पर पुल निर्माण की स्वीकृति प्रदान करते हुए प्रमुख सचिव लोक निर्माण को निर्देशित किया। चेताया तत्काल प्रस्ताव पर कार्य शुरू दिया जाए ताकि दस अक्टूबर तक पुल का शिलान्यास किया जा सके। इसके अलावा जंगीगंज-धनतुलसी मार्ग का अवशेष भाग 13 किलोमीटर, ज्ञानपुर तिराह से लेकर दुर्गागंज तक चौबीस किलोमीटर, जीटी रोड गोपीगंज से रामपुर गंगा घाट तक चार किलोमीटर, जीटी रोड नवधन से नहर की पटरी चकवा हनुमान मंदिर तक सोलह किलोमीटर, दानुपुर-गिराई मार्ग का अवशेष भाग चार किलोमीटर और ज्ञानपुर- दुर्गागंज बसवापुर चौराहे से खेवखर तक सड़क निर्माण की भी हरी झंडी दे दी।
Comments