Jio के फ्री कॉलिंग और रोमिंग की मौज हर कोई उठाना चाहता है
हर तरफ Jio के ही चर्चे हैं. कोई नए मोबाइल के साथ इसे पा चुका है तो कई इसे खरीदने के फिराक़ में बैठा है. Jio के फ्री कॉलिंग और रोमिंग की मौज हर कोई उठाना चाहता है. कल 5 सितंबर को ये देशभर के रिलायंस डिजिटल स्टोर्स पर उपल्बद्ध हो चुका है. अगर आप भी इसकी 4G स्पीड और आॅफर का फायदा उठाना चाहते हैं और नहीं जानते कि इस सिम को कैसे पा सकते हैं, तो बस ये आसान से स्टेप्स अपना लीजिए.
Jio सिम आपको सिर्फ़ आधार कार्ड से ही मिल सकता है. eKYC यानि Know Your Customer से सिम वेरिफाई हो जाएगा और एक्टिवेट भी, इसमें कोई झंझट नहीं है. ज़्यादा जानकरी के लिएयहां क्लिक करें.
ऐसे होगा सिम एक्टिवेट.
जब आपके पास सिम आ जाएगा, उसके रजिस्ट्रेशन के बाद आपके पास कंपनी से एक मेल आएगा फिर वेरिफिकेशन के लिए एक कॉल आएगी. अपने फोन में VoLTE एक्टिवेट करने के लिए आपको 1977 पर कॉल करनी होगी और आॅप्रेटर से VoLTE एक्टिवेट करने को कहना होगा. इस नंबर से टेली वेरिफिकेशन भी हो सकती है, आपको बस सिम और बिल के जानकारी अपने पास रखनी है. इसकी बिलिंग, प्लैन में बदलाव समेत सब कुछ मेल और एसएमएस के जरिए ही होगा.
Comments