गौतम गंभीर लगातार दूसरे मैच में शतक बनाने से चूक गए लेकिन

कप्तान लगातार दूसरे मैच में शतक बनाने से चूक गए लेकिन उन्होंने 94 रन की शानदार पारी खेलकर भारतीय टीम में चयन के लिए अपना दावा पेश कर दिया। गंभीर की इस बेहतरीन पारी के दम पर इंडिया ब्लू ने के खिलाफ दुलीप ट्रॉफी फाइनल के पहले दिन शनिवार को दूसरे सत्र तक दो विकेट पर 211 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।

34 वर्षीय गंभीर ने 145 गेंदों पर 94 रन की शानदार पारी में आठ चौके लगाए। गंभीर ने मयंक अग्रवाल (57) के साथ पहले विकेट के लिए 37.1 ओवर में 144 रन की जोरदार साझेदारी की। गंभीर ने पिछली तीन पारियों में 90, 59 और 77 के स्कोर बनाए। उन्होंने लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए अपना दावा पेश किया है।
 
दिल्ली के बाएं हाथ के बल्लेबाज गंभीर ने यह पारी ऐसे समय खेली है जब सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्टों की घरेलू सीरीज के लिए मुम्बई में भारतीय टीम का चयन होना है। गंभीर ने भारत के लिए कुल 56 टेस्ट खेले हैं और उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट अगस्त 2014 में ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।
               
25 वर्षीय ओपनर मयंक अग्रवाल ने भी अपने शानदार प्रदर्शन का सिलसिला बरकरार रखते हुए 107 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 57 रन बनाए। मयंक ने अपनी पिछली तीन पारियों में 161, 58 और 92 रन बनाए। मयंक को ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने शिखर धवन के हाथों कैच कराया जबकि गंभीर को युवा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने बोल्ड किया।
              
दूसरे सत्र की समाप्ति पर चेतेश्वर पुजारा 61 गेंदों में चार चौकों की मदद से 34 रन और फाइनल के लिए इंडिया ब्लू टीम में शामिल किए गए रोहित शर्मा 30 गेंदों में दो चौकों के सहारे 14 रन बनाकर क्रीज पर थे।
                

इंडिया रेड के कप्तान युवराज सिंह ने अब तक सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन सफलता बिन्नी और कुलदीप को ही मिली। बिन्नी ने 21 रन पर एक विकेट और कुलदीप ने 60 रन पर एक विकेट लिया

Comments

Popular posts from this blog

माँ की तरह हम पर प्यार लुटाती है प्रकृति

उठो, साहसी बनो, बलवान बनो