राहुल गांधी जोकर हैं, वे केवल जोकरई करते हैं: लालू यादव

राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी को जोकर कहा है. शनिवार को वृंदावन और मथुरा के मंदिरों में पूजा करने के बाद लालू यादव ने कहा, 'राहुल गांधी जोकर हैं, वे सिर्फ जोकरई करते हैं, उन्‍हें कुछ नहीं आता.'
मथुरा के छटीकरा रोड पर बने सीता-राम मन्दिर में पूजा-अर्चना करने के बाद लालू ने उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव की. इसके साथ उनकी शुरू की गई योजनाओं की  भी तारीफ की. अखिलेश यादव की ओर से युवाओं को मोबाइल फोन बांटे जाने की घोषणा की भी लालू ने तारीफ की.
लालू ने कहा कि समाजवादी पार्टी उत्‍तर प्रदेश में दोबारा सरकार बनाएगी. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने तपस्वी नारायण दास को याद करते हुए कहा कि वे संत थे, लेकिन भाजपा और आरएसएस के लोग पाखंड फैला रहे हैं.
मालूम हो कि बिहार में राजद, जदयू और कांग्रेस मिलकर सरकार चला रही है. तीनों पार्टियों ने मिलकर विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था. लालू यादव अक्‍सर कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी की तारीफ करते रहते हैं, लेकिन अचानक ही उन्होंने राहुल गांधी को जोकर कह दिया है. ऐसे में यह देखना दिलचस्‍प होगा कि लालू के इस बयान पर कांग्रेस की ओर से क्‍या प्रतिक्रिया आएगी.
बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भी लालू यादव ने राहुल गांधी के साथ मंच साझा करने से इनकार कर दिया था.
यहां यह बात भी गौर करने वाली है कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान मुलायम सिंह यादव ने लालू से नाता तोड़कर अपनी पार्टी को अलग से चुनाव लड़ाया था. इस बार यूपी विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी भाग्‍य आजमा रही है. ऐसे में लालू यादव का अखिलेश सरकार की तारीफ करना भी कई राजनीतिक मायनों की ओर इशारा कर रहा है.(From-Pradesh18)

Comments

Popular posts from this blog

माँ की तरह हम पर प्यार लुटाती है प्रकृति

उठो, साहसी बनो, बलवान बनो