राहुल की 'किसान यात्रा'
यूपी विधानसभा चुनाव की आहट होते ही कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है और खुद इसके लिए पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोर्चा संभाल लिया है. राहुल ने राज्य के किसानों से मिलने के लिए देवरिया से दिल्ली तक 'किसान यात्रा' शुरू की. इस दौरान वह 2500 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. इस दौरान देवरिया जिले के रूद्रपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री अमीरों के ऋण माफ करना चाहते हैं, लेकिन किसानों के कर्ज माफ करने को तैयार नहीं हैं.
Comments