छात्र-छात्राओं में प्रतिस्पद्र्धा

 प्रतियोगिताओं से छात्र-छात्राओं में प्रतिस्पद्र्धा की भावना जागृत होती है। 
खमरिया (भदोही) : प्रतियोगिताओं से छात्र-छात्राओं में प्रतिस्पद्र्धा की भावना जागृत होती है। साथ ही उन्हें अपनी प्रतिभा को दिखाने का मंच भी हासिल हो जाता है। जेके लायन्स स्कूल घोसिया शनिवार को आयोजित मेहंदी रचे हाथ प्रतियोगिता में वक्ताओं ने कहीं। इस दौरान प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही कई छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई। वक्ताओं ने छात्राओं को मन लगाकर व मेहनत कर पढ़ाई करने का संदेश दिया। कहा कि मेहनत से ही सफलता मिलती है। प्रतियोगिता कक्षा पांच से लेकर आठ तक की छात्राओं के बीच कराया गया। इसमें रानी बानों की मेहंदी को प्रथम, नाइला बानों को द्वितीय व स्नेहा शुक्ला की रची मेहंदी को तृतीय स्थान दिया गया। निर्णायक मंडल में जे.के. छाबरा, रूही प्रीति शामिल रहीं। इस मौके पर विद्यालय के अन्य शिक्षक व बच्चे थे।

Comments

Popular posts from this blog

माँ की तरह हम पर प्यार लुटाती है प्रकृति

उठो, साहसी बनो, बलवान बनो