इलाहाबाद में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

इलाहाबाद में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी सपा और भाजपा पर विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं के ध्रुवीकरण करने और फिर उसका चुनावी लाभ उठाने की कोशिश में सांप्रदायिक उन्माद पैदा करने की साजिश करने का आरोप लगाया.

कांग्रेस की ‘27 साल उप्र बेहाल’ यात्रा की अगुवाई कर रहे राज बब्बर ने कहा, उत्तर प्रदेश में सपा के अराजक शासन के चलते डर का माहौल है. सत्तारूढ़ पार्टी अपराधियों का संरक्षण देने और व्यापक भ्रष्टाचार में संलग्न है. ’’
उन्होंने कहा, केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा में भी भारी निराशा है. राज्य के लोगों को पिछले आम चुनाव में इस पार्टी और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर पर इतना विश्वास करने का आज अफसोस है. उन्होंने कहा, कुछ माह बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले सपा एवं भाजपा सांप्रदायिक उन्माद पैदा करने की साजिश करते हुए जान पड़ती हैं.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, उनका उद्देश्य मतदाताओं का ध्रुवीकरण करना और फिर उसका चुनावी लाभ उठाना है. उन्हें तनिक भी अहसास नहीं है कि इस प्रकार की राजनीति का उत्तर प्रदेश के लोगों को किस प्रकार का खामयाजा भुगतान पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि ऐसे में राज्य की जनता को कांग्रेस से बहुत आस है.


Comments

Popular posts from this blog

माँ की तरह हम पर प्यार लुटाती है प्रकृति

उठो, साहसी बनो, बलवान बनो