भारत पहुंचे नेपाल के पीएम प्रचंड, सुषमा ने किया स्वागत

इस दौरे में भारत पीएम प्रचंड के सामने नेपाल के संविधान में मधेसी लोगों के अधिकारों और चिंताओं को लेकर अपनी बात रख सकता है।
नई दिल्ली। भारत दौरे पर आए नेपाल के पीएम पुष्प कमल दल प्रचंड दिल्ली पहुंच चुके है, जहां विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री बनने के बाद नेपाली पीएम प्रचंड का यह पहला विदेश दौरा है। इस दौरे में भारत पीएम प्रचंड के सामने नेपाल के संविधान में मधेसी लोगों के अधिकारों और चिंताओं को लेकर अपनी बात रख सकता है।
इसके साथ ही भारत नेपाल की तरक्की में योगदान निभाने के लिए 6800 मेगाहर्टज के 3 हाइड्रो पावर प्रोजेक्ड शुरु कर सकता है और इन पावर प्रोजेक्ट से बनने वाली बिजली को भारत द्वारा खरीदने पर भी समझौता होने की संभावना है।

पावर प्रोजेक्ट्स को लेकर बात मोदी के नेपाल दौरे के समय ही लगभग तय हो गयी थी। लेकिन बाद में भारत और नेपाल के बीच उपजे तनाव की वजह से यह संभव नही हो सका। इस दौरे में नेपाल के तराई इलाकों और भारत के सीमावर्ती इलाके को जोड़ने वाली 1800 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाने पर समझौता होने का संभावना है। हालांकि रेल लाइन बिछाने को लेकर अभी पूरी तरह से समझौता होना बाकी है।

Comments

Popular posts from this blog

माँ की तरह हम पर प्यार लुटाती है प्रकृति

उठो, साहसी बनो, बलवान बनो