गोल्ड स्कीम

विभिन्न गोल्ड स्कीमों की आड़ में निवेशकों से करीब 17 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में न्यू अलीपुर थाने की पुलिस ने तीन स्वर्ण कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। इनमें अर्जुन सेन और उसके दो बेटे अर्निवान सेन और अनिरूद्ध सेन शामिल हैं। तीनों को गुरुवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से 10 उन्हें 10 दिनों को रिमांड पर भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक अर्जुन सेन की टालीगंज में स्वर्णाभूषण की दुकान है। उसी ने अपने बेटों अर्निवान और अनिरूद्ध के साथ मिल कर खरीददारों के लिए साल 2012 में कई तरह की योजनाएं लाई थी, जिसमें निवेश करने पर मियाद पूरी होने पर बेहतर रिटर्न का प्रलोभन दिया गया। इस योजना से करीब 3000 खरीदार जुड़े और निवेश किया। इस तरह स्वर्ण कारोबारियों ने बाजार से करीब 17 करोड़ रुपये की उगाही कर ली। पर जब पैसा लगाने वाले लोगों की मियाद पूरी होने लगी तो उनके लाभ का हिस्सा और ‌र्स्वणाभूषण देने में आनाकानी की जाने लगी।

गोल्ड स्कीम की आड़ में 17 करोड़ की ठगी
करीब 17 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में न्यू अलीपुर थाने की पुलिस ने तीन स्वर्ण कारोबारियों को गिरफ्तार किया है।
विभिन्न गोल्ड स्कीमों की आड़ में निवेशकों से करीब 17 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में न्यू अलीपुर थाने की पुलिस ने तीन स्वर्ण कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। इनमें अर्जुन सेन और उसके दो बेटे अर्निवान सेन और अनिरूद्ध सेन शामिल हैं। तीनों को गुरुवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से 10 उन्हें 10 दिनों को रिमांड पर भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक अर्जुन सेन की टालीगंज में स्वर्णाभूषण की दुकान है। उसी ने अपने बेटों अर्निवान और अनिरूद्ध के साथ मिल कर खरीददारों के लिए साल 2012 में कई तरह की योजनाएं लाई थी, जिसमें निवेश करने पर मियाद पूरी होने पर बेहतर रिटर्न का प्रलोभन दिया गया। इस योजना से करीब 3000 खरीदार जुड़े और निवेश किया। इस तरह स्वर्ण कारोबारियों ने बाजार से करीब 17 करोड़ रुपये की उगाही कर ली। पर जब पैसा लगाने वाले लोगों की मियाद पूरी होने लगी तो उनके लाभ का हिस्सा और ‌र्स्वणाभूषण देने में आनाकानी की जाने लगी।
इसी बीच विजयगढ़ के रहने वाले कृष्णेंद्रु बसु नामक व्यक्ति ने इसी साल गत चार अगस्त को न्यू अलीपुल थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर गत बुधवार की रात पुलिस आरोपियों को गिफ्तार करने उनसे घर पहुंची थी। आरोपियों के घर के बाहर काफी देर तक पुलिस खड़े होकर दरवाजा खोलने के लिए खटखटाते रहे, लेकिन घर के सदस्यों से दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए दरवाजा तोड़ दिया और अंदर घुस गई।
घर के भीतर घुसते ही पुलिस के होश उड़ गये, क्योंकि घर में मौजूद महिलाओं ने उन्हें बंधक बना लिया। किसी तरह बंधक बने पुरुष पुलिस कर्मियों ने महिला पुलिस कर्मियों की मदद मांगी। इसके बाद महिला पुलिस कर्मी घर के अंदर घुसी और पुरुष पुलिस कर्मियों को मुक्त कराने के साथ ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 
-

Comments

Popular posts from this blog

माँ की तरह हम पर प्यार लुटाती है प्रकृति

उठो, साहसी बनो, बलवान बनो