मैं मर गया तो वापस आऊंगा भूत बनकर"
'तू मुझसे पुछ रहा था ना कि क्या मैं कविता (बदला हुआ नाम) के लिए मर सकता हूं. देख मैं कर सकता हूं...' लव ट्राएंगल, लड़की के दो चाहने वाले, वो भी दोनों ही लड़कों से बराबरी से बात करती थी. लेकिन ये बात लड़कों को बर्दाश्त नहीं थी. वो तो बस उसे सिर्फ अपना बनाना चाहते थे. फिर एक दिन दोनों आपस में भिड़ गए, जमकर मारपीट हुई और इसी दौरान एक दीवाने ने दूसरे के प्यार को चुनौती दे दी. उसने दूसरे प्रेमी को चैलेंज किया कि अगर वो सच में प्यार करता है तो मर के दिखाए. अपनी मोहब्बत पर सवाल उठता देख युवक से सहन नहीं हुआ और अपने प्यार को साबित करने के लिए वो सच में फंदे पर झूल गया. लेकिन जाते-जाते अपनी प्रेमिका से वादा कर गया कि वो मर कर भी उसका पीछा नहीं छोड़ेगा. वो वापस आएगा भूत बनकर.
Comments