Posts

Showing posts from September, 2016

उत्तर कोरिया के आसमान में छोड़े गए किम जोंग उन की आलोचना वाले पर्चे

उत्तर कोरिया के आसमान में छोड़े गए किम जोंग उन की आलोचना वाले पर्चे सिओल (एएफपी)। दक्षिण कोरिया के कार्यकर्ताओं ने उत्तर कोरिया के नवीनतम परमाणु परीक्षण और बदले की कार्रवाई की धमकी की निंदा करते हुए सीमा पर उसके आकाश में हजारों पर्चे छोड़े। सीमावर्ती शहर पाजू में हेलियम गुब्बारों की मदद से ये पर्चे आसमान में छोड़े गए, जिसमें उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की लोगों के कल्याण से कहीं अधिक तरजीह परमाणु हथियारों को देने को लेकर आलोचना की गई है। पाला बदलने के बाद अब कार्यकर्ता बन चुके पार्क सांग हाक का यह प्रचार कार्यक्रम उत्तर कोरिया के पांचवें और सबसे बड़े परमाणु परीक्षण के बाद विभाजित कोरियाई प्रायद्वीप में उत्पन्न सैन्य तनाव के बीच हुआ है. पिछले हफ्ते यह परीक्षण हुआ था। गुब्बारे छोड़े जाने से चंद घंटे पहले उत्तर कोरिया की सरकारी संवाद समिति केसीएनए ने एक टिप्पणी प्रकाशित की, जिसमें पार्क को ऐसा कचरा करार दिया है जैसा दुनिया में कोई नहीं है। केसीएनए ने कहा कि गुब्बारा छोड़ने की घटना पिछले हफ्ते के परीक्षण की सफलता के जवाब में की गई है और यह दक्षिण कोरिया का टकराव का प्रयास है।

काले धन का खुलासा करने वालों की जानकारियां गुप्त रखी जाएंगी: सरकार

सरकार ने आज बताया कि जिन लोगों ने अनुपालन खिड़की (compliance window) के तहत 30 सितंबर से पहले काले धन के बारे में जानकारियां दी हैं उसे गुप्त रखा जाएगा। इस योजना के तहत मिलने वाली जानकारियों को गुप्त रखने संबंधी चिंताओं के बीच सरकार ने आज एक आधिकारिक बयान में कहा कि वैध घोषणा में निहित जानकारी गोपनीय है और उन्हें साझा नहीं किया जाएगा। इस बयान में कहा गया है कि आयकर आयुक्त, केंद्रीकृत प्रोसेसिंग सेंटर, बेंगलुरू के नाम पर दर्ज कराई गईं घोषणाओं को क्षेत्राधिकार प्रधान आयुक्त/आयुक्त तक के साथ भी साझा नहीं किया जाएगा। साथ ही इस योजना के तहत किए गए भुगतान को क्षेत्राधिकारी भी नहीं देख पाएगा। सीपीसी द्वारा उपलब्ध कराई गई इस प्रणाली के माध्यम से इस तरह के मामलों के लिए फॉर्म-2 और फॉर्म-4 को जारी किए जाने की आवश्यकता है। ठीक उसी प्रकार क्षेत्राधिकार प्रधान आयुक्त या आयुक्त के नाम पर दर्ज कराई गईं घोषणाओं को क्षेत्राधिकार निर्धारण अधिकारी समेत विभाग के अंदर या बाहर के किसी भी अधिकारी के साथ भी साझा नहीं किया जाएगा। इसके अलावा, इस योजना के तहत किए गए भुगतान को न ही 26एएस स्टेटमेंट में प...

भारत पहुंचे नेपाल के पीएम प्रचंड, सुषमा ने किया स्वागत

इस दौरे में भारत पीएम प्रचंड के सामने नेपाल के संविधान में मधेसी लोगों के अधिकारों और चिंताओं को लेकर अपनी बात रख सकता है। नई दिल्ली। भारत दौरे पर आए नेपाल के पीएम पुष्प कमल दल प्रचंड दिल्ली पहुंच चुके है, जहां विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री बनने के बाद नेपाली पीएम प्रचंड का यह पहला विदेश दौरा है। इस दौरे में भारत पीएम प्रचंड के सामने नेपाल के संविधान में मधेसी लोगों के अधिकारों और चिंताओं को लेकर अपनी बात रख सकता है। इसके साथ ही भारत नेपाल की तरक्की में योगदान निभाने के लिए 6800 मेगाहर्टज के 3 हाइड्रो पावर प्रोजेक्ड शुरु कर सकता है और इन पावर प्रोजेक्ट से बनने वाली बिजली को भारत द्वारा खरीदने पर भी समझौता होने की संभावना है। पावर प्रोजेक्ट्स को लेकर बात मोदी के नेपाल दौरे के समय ही लगभग तय हो गयी थी। लेकिन बाद में भारत और नेपाल के बीच उपजे तनाव की वजह से यह संभव नही हो सका। इस दौरे में नेपाल के तराई इलाकों और भारत के सीमावर्ती इलाके को जोड़ने वाली 1800 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाने पर समझौता होने का संभावना है। हालांकि रेल लाइन बिछाने को लेकर अभी...

शायद ही कोई इस बात पर यकीन करे

शायद ही कोई इस बात पर यकीन करे कि दिल्ली का रहने वाला एक परिवार अपनी एक विशेष खूबी, जिसे अगर उनका दुर्भाग्य कहें तो गलत नहीं होगा, के कारण गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हुआ है. जिस रिकॉर्ड में शामिल होने के लिए आम जन ना जाने क्या-क्या हथकंडे अपनाते हैं, प्रकृति की थोड़ी सी लापरवाही ने इस परिवार को स्वत: ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के योग्य करार दिया है. विदेशियों की भांति सफेद चमड़ी लिए इस भारतीय परिवार ने दुनियां के सबसे विशाल अल्बिनो (वर्णहीन) परिवार होने के कारण विश्व रिकॉर्ड कायम किया है. 50 वर्षीय रोसेटॉरी और 45 वर्षीय मानी के इस पुल्लन परिवार में 10 सदस्य हैं और यह सभी अल्बिनो हैं. पिछले कई वर्षों से यह परिवार अन्य लोगों यहां तक कि अपने सगे-संबंधियों से भी दूर रह रहा था. उनके पड़ोसी उन्हें विदेशी समझते हैं. क्योंकि उनकी त्वचा और बालों का रंग देखकर कोई नहीं कह सकता कि वे भारतीय हैं. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम ने इस परिवार को खोजा और इन्हें विश्व के सबसे बड़े अल्बिनो परिवार के रूप में इन रिकॉर्ड्स में शामिल कर ल...

आखिर क्या है उस झील में जो गया लौटकर नहीं आया

दुनिया में कई ऐसे रहस्य हैं जिनसे पर्दा उठाने की जब भी कोशिश की गई रहस्य और गहरा होता गया। ऐसा ही एक रहस्य छुपा है दक्षिण अफ्रीका के एक झील में जिसका नाम है पांडुजी। यह झील दक्षिण अफ्रीका के उत्तरी ट्रांसवाल क्षेत्र में स्थित है। माना जाता है कि यह शापित झील है। इस झील के पास जो भी गया है उसकी मौत हो गयी है। अगर वह जीवित लौट आया भी तो अधिक दिनों तक जिंदा नहीं रह पाया। इसका कारण क्या है इसे जानने की कई बार कोशिश की गई लेकिन हर बार जांच टीम के लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा। यही कारण है कि आज तक यह झील एक रहस्य बना हुआ है। इस झील में मुटाली नदी से पानी आता है। इस नदी के स्रोत का भी पता नहीं चल पाया है। जबकि झील का पानी अजीबो-गरीब तरीके से ज्वार भाटा की तरह उठता गिरता रहता है। झील के आस-पास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों का मानना है कि यह झील का स्वामी एक विशाल अजगर है जो मुटाली नदी के क्षेत्र में रहता है। यह उर्वरा के देवता हैं। यह नहीं चाहते कि कोई भी इस झील के आस-पास आए। देवता हर साल एक अविवाहित स्त्री की बलि मांगते हैं और इन्हें खुश रखने के लिए डोम्बा नृत्य का आयोजन किया जाता है।...

हर कोई चाहता है कि अपने घर में सुख-शांति

हर कोई चाहता है कि अपने घर में सुख-शांति और समृद्धि का वास हो। इसके लिए दिन रात वे कडी मेहनत करते है और कई प्रकार के नियमों का पालन करते है। कई लोगों को ये सब करने बावजूद भी कोई सफलता नहीं मिलती। आज आपको यह बताने जा रहे है कि आप अपने घर में कैसे सुख-समृद्धि आ सकते है। शास्त्रों के मुताबिक घर के मुख्य द्वार पर शुभ धार्मिक चिन्ह बनाने से सुख-समृद्धि का आगमन होता है। इसके अतिरिक्त वास्तु के अनुसार कुछ ऐसे चिन्हों का उल्लेख किया गया है जो घर की सारी चिंताओं से मुक्ति दिलाने में सहायता करते हैं। घर के मुख्य द्वार पर स्वस्तिक, ऊँ, श्रीगणेश, शुभ-लाभ आदि चिन्हों को बनाने से घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है। 1. घर में सदैव सुख-समृद्धि बनी रहे इसके लिए मुख्यद्वार पर स्वस्तिक का चिन्ह बनाएं। इसके साथ शुभ-लाभ का चिह्न बनाना धनात्मक ऊर्जा का सूचक है।  2. स्वस्तिक का चिह्न बनाने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है इसलिए प्रत्येक त्यौहार पर घर के मुख्यद्वार पर सिंदूर से शुभ-लाभ का चिन्ह बनाया जाता है। 3. घर में सदैव गणेशजी की कृपा बनी रहे और धन में बढ़ोतरी होती रहे इसके लिए घर के मुख्यद्वार...

नवरात्र में साल 2000 के बाद फिर से ऐसा संयोग

एक अक्टूबर से शुरू हो रहे नवरात्र में साल 2000 के बाद फिर से ऐसा संयोग बन रहा कि नवरात्र महोत्सव दस के बजाए 11 दिन तक चलेगा। नवरात्र की दूज तिथि लगातार दो दिन है। घट विसर्जन नवमी तिथि पर होगा। जबकि दशहरा 11 अक्टूबर को मनाया जाएगा। ऐसे में नवरात्र तो 10 दिन के होंगे, लेकिन नवरात्र महोत्सव पूरे 11 दिन तक रहेगा। वहीं, इस बार पितृपक्ष 16 दिनों के बजाए 15 दिन का है। जो 16 सितंबर से शुरू हो रहे हैं। तिथियों के क्षय होने व बढऩे की वजह से ही ऐसी तिथियां बदलती हैं। पंडितों के मुताबिक 16 सितंबर को श्राद्ध हैं, जबकि 17 सितंबर को प्रतिपदा का तर्पण व श्राद्ध होगा। 30 सितंबर को पितृमोक्षनी अमावस्या के साथ ही पितृपक्ष का समापन होगा। जिस तिथि में मृत्यु हुई हो, उसी तिथि में श्राद्ध करना चाहिए। अगर संन्यासी का श्राद्ध करना हो तो वह द्वादशी के दिन करें। किसी जीव जंतु के काटने से अकाल मृत्यु या ब्रह्मघाती व्यक्ति की श्राद्ध चौदस तिथि में करना चाहिए। पूर्वजों की मृत्यु की तिथि याद न होने पर अमावस्या पर श्राद्ध करें। पितृपक्ष में दान कर्म का विशेष महत्व रहता है। घट स्थापना एक अक्टूबर कोएक अक्टूबर शनिवार क...

नेपाल की एक सात वर्षीय लडकी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है

काठमांडू। नेपाल की एक सात वर्षीय लडकी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल इस बच्ची को देवी का अवतार माना जा रहा है। इस बच्ची की पूजा करने के लिए लोगों की भीड लगी है। इस बच्ची की आंखों की पलकें गाय की तरह है और आवाज बतख जैसी। लोग इस बच्ची को देवी का अवतार मानकर पूजा कर रहे हैं। हांलांकि नेपाल में देवी प्रथा सदियों से चली आ रही है लेकिन ऐसा मामला पहली बार देखने को मिला है।  नेापल में पहली बार ऐसी कोई कन्या पैदा हुई है जिसकी आवाज बतख की तरह है और आंखों की पलकें गाय की तरह। इतना ही नहीं नेपाल के प्रधानमंत्री दहल ने भी इस लडकी का आशीर्वाद लिया। इस बच्ची का नाम है युनिका। यह बच्ची अभी भी अपने माता पिता के साथ ही रहती है। युनिका मूलत: पाटन शहर की है। कुमारी के रूप में बेटी के चर्चित होने के बाद माता पिता ने नौकरी छोड दी है। कुमारी को बेहद अहम माना जाता है और नेपाल में रहने वाली देवी की तरह सम्मान किया जाता है।  मान्यताओं को ख्याल में रखते हुए कुमारी को विशेष अवसरों को छोडक़र अपने घर को छोडऩे की अनुमति नहीं है। यहां तक की कुमारी युनिका जमीन मे अपने कदम तक नहीं रख सकती। युनिका क...

दुबई में मोदी को सुनने जुटेंगे हजारों अनिवासी भारतीय

दुबई में अमेरिका के मेडिसन स्क्वायर का इतिहास दोहराया जा सकता है। दुबई में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम और उनके संबोधन को सुनने के ल अबु धाबी। दुबई में अमेरिका के मेडिसन स्क्वायर का इतिहास दोहराया जा सकता है। दुबई में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम और उनके संबोधन को सुनने के लिए हजारों की तादाद में अनिवासी भारतीयों ने पंजीकरण कराया है। मोदी पिछले 34 सालों में इस खाड़ी देश में जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे। दुबई के क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम के आयोजकों को उम्मीद है कि इस दौरान 50हजार के करीब लोग जुटेंगे। 1981 में इंदिरा गांधी के दौरे के बाद से कोई भारतीय प्रधानमंत्री संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दौरे पर नहीं आया है। मोदी यूएई के युवराज और सशस्त्र सेनाओं के डिप्टी सुप्रीम कमांडर जनरल शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नहयान के न्योते पर यहां पहुंच रहे हैं। वे इस दौरान यूएई के प्रधानमंत्री और वाइस प्रेसीडेंट व दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तूम से भी मुलाकात करेंगे।...

कभी मैकेनिक था, अाज बुर्ज खलीफा के 22 फ्लैट का मालिक है यह भारतीय

मैकेनिक से बिजनेसमैन बना एक भारतीय शख्स प्रसिद्ध बुर्ज खलीफा में 22 फ्लैट के मालिक है। केरल से ताल्लुक रखने वाले जॉर्ज वी नेरियापरामबिल ने कहा कि वह यहीं नहीं रुकेंगे और यदि प्रस्ताव मिलेंगे तो इस तरह के और भी फ्लैट खरीदेंगे। नेरयापेरांबिल मुख्यत: एसी के कारोबार से जुड़े हैं। 1976 में शारजाह में कदम रखने वाले नेरयापेरांबिल जियो ग्रुप ऑफ कंपनीज के प्रमुख हैं। यह खाड़ी देशों के सबसे बड़े कारोबारी समूहों में से एक है। इस कारोबारी सफलता से इतर आज उनकी एक पहचान यह भी है कि वह व्यक्तिगत रूप से बुर्ज खलीफा में सबसे ज्यादा फ्लैटों के मालिक हैं। और गिनती यहीं खत्म नहीं होती। उनका कहना है कि अगर सौदा अच्छा लगा तो वह और भी फ्लैट खरीदेंगे। उन्होंने कहा, 'मैं सपने देखने वाला शख्स हूं और सपने देखना नहीं छोड़ूंगा।' 22 फ्लैट में से पांच फ्लैट उन्होंने किराये पर दे दिए हैं। बाकी के लिए भी वह सही किरायेदारों के इंतजार में हैं। बुर्ज खलीफा में कुल 900 फ्लैट हैं। चुभ गई थी दोस्त की बात बुर्ज खलीफा में इतने फ्लैट खरीदने के पीछे एक छोटा सा मजाक है। 2010 में नेरयापेरांबिल अपने दोस्त क...

भीड़ बनने, बनाने और उसे बचाने के अपराधी..

चेन्नई और बेंगलुरू से आती तस्वीरों में चंद लोग किसी को खदेड़े जा रहे हैं, किसी को मार रहे हैं, किसी की गाड़ी पलटकर जला रहे हैं, बस डिपो में घुसकर बसों को जला रहे हैं. मारपीट करते इन लोगों को बेबस होकर देखता रहा. इन चंद लोगों के लिए सैंकड़ों बटालियनें तैनात हैं. पुलिस लाठी लेकर दौड़ने की औपचारिकता पूरी कर रही है. कावेरी विवाद कोई नया नहीं है कि अचानक गुस्सा फूटा हो और लोगों को पता न हो कि उस गुस्से को कैसे ज़ाहिर करें. बसों ने किसी राज्य का क्या बिगाड़ा है...? तस्वीरों से लग रहा है कि राज्य की कांग्रेस सरकार जानबूझकर प्रोत्साहन दे रही है, ताकि हिंसा की भाषा से कावेरी जल विवाद की समस्या को राजनीतिक रूप से गंभीर बनाया जा सके. कर्नाटक ही नहीं, गुजरात, बिहार, उत्तर प्रदेश किसी भी राज्य का उदाहरण ले लीजिए. हरियाणा का जाट आरक्षण आंदोलन, गुजरात का पटेल आंदोलन, गुर्जर आंदोलन की हिंसा का भयावह दौर याद कर लीजिए. 2012 में रणबीर सेना के प्रमुख ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या पर पटना में क्या तांडव हुआ था, उसे भी याद कर लीजिए. बाबरी मस्जिद पर वह भीड़ ही तो थी, जो चढ़ गई तोड़ने के लिए और हमेशा के लिए इत...

मैं और मेरी हिन्दी भारत की राष्ट्रीय भाषा

1946 से लेकर 1949 तक जब भारतीय संविधान का मसौदा तैयार किया जा रहा था, उस दौरान भारत और भारत से जुड़े तमाम मुद्दों को लेकर संविधान सभा में लंबी लंबी बहस और चर्चा होती थी. इसका मकसद था कि जब संविधान को अमली जामा पहनाया जाए तो किसी भी वर्ग को यह न लगे कि उससे संबंधित मुद्दे की अनदेखी हुई है. वैसे तो लगभग सभी विषय बहस-मुबाहिस से होकर गुजरते थे लेकिन सबसे विवादित विषय रहा भाषा – संविधान को किस भाषा में लिखा जाए, सदन में कौन सी भाषा को अपनाया जाए, किस भाषा को ‘राष्ट्रीय भाषा’ का दर्जा दिया जाए, इसे लेकर किसी एक राय पर पहुंचना लगभग नामुमकिन सा रहा. पहले पहल महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू समेत कई सदस्य हिन्दुस्तानी (हिन्दी और उर्दू का मिश्रण) भाषा के पक्ष में दिखे. 1937 में ही नेहरू ने अपनी राय रखते हुए कहा था कि भारत भर में आधिकारिक रूप से संपर्क स्थापित करने के लिए एक भाषा का होना जरूरी है और हिन्दुस्तानी से अच्छा क्या हो सकता है. वहीं गांधी ने भी कहा था कि अंग्रेजी से बेहतर होगा कि हिन्दुस्तानी को भारत की राष्टीय भाषा बनाया जाए क्योंकि यह हिंदु और मुसलमान, उत्तर और दक्षिण को जोड़ती है. ले...

कपिल शर्मा और इरफान खान के खिलाफ अवैध निर्माण का मामला दर्ज

कॉमेडियन कपिल शर्मा और इरफान खान के खिलाफ ओशिवरा पुलिस स्टेशन में अवैध निर्माण को लेकर एमआरटीपी कानून के उल्लंघन का मामला दर्ज़ किया गया है. मुंबई के पश्चिमी उपनगर गोरेगांव में स्थित डीएलएच एनक्लेव में कपिल शर्मा का घर है. इसमें मंजूर बीएमसी प्लान में अवैध रूप से फेरबदल पाए गए हैं. बीएमसी ने इस बाबत 9 सितम्बर को रिपोर्ट दी थी. सोमवार को देर शाम बीएमसी इंजीनियर अभय जगताप ने एफआईआर दर्ज कराई. ओशिवरा पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में कपिल शर्मा पर डीएलएच एन्क्लेव बिल्डिंग की 9वीं मंजिल पर अपने फ्लैट में अवैध निर्माण करने का आरोप है. कपिल शर्मा के साथ ही 5 वीं मंजिल के फ्लैट मालिक इरफान खान के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई गई है.   एनडीटीवी के पास बीएमसी की 9 सितम्बर को बनाई गई रिपोर्ट की कॉपी है, जिसमें लिखा है कि गोरेगांव की डीएलएच एनक्लेव में कपिल शर्मा के साथ -साथ कुछ और फ्लैट मालिकों ने भी अवैध निर्माण किया है. इनमें इरफान खान भी हैं. बीएमसी के मुताबिक कपिल शर्मा सहित इरफान खान और अन्य कुछ फ्लैट मालिकों व बिल्डर को 28 अप्रैल 2016  को नोटिस दिए जा चुके थे. इस दौरान महाराष्ट्र वन...

बेंगलुरु में प्रदर्शन : अमेजॉन, फ्लिपकार्ट के कामकाज पर असर, आईटी कंपनियों को भारी नुकसान की आशंका

कावेरी जल विवाद को लेकर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हिंसक प्रदर्शनों का आर्थिक गतिविधियों पर व्यापक असर पड़ा है. कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को दफ्तर से जल्दी चले जाने या घर से काम करने की सलाह दी है. अमेजॉन और फ्लिपकार्ट ने कहा है कि 'आईटी हब' माने जाने वाले बेंगलुरु में उनके कामकाज पर असर पड़ा है. दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन रिटेल कंपनी अमेजॉन ने कहा, बेंगलुरु में मौजूदा स्थिति के चलते उत्पादों की डिलिवरी प्रभावित हुई है. हम जल्द से जल्द डिलिवरी शुरू करेंगे. वहीं फ्लिपकार्ट के सप्लाई चेन ऑपरेशंस के प्रमुख नीरज अग्रवाल ने कहा, मौजूदा स्थिति को देखते हुए हमने अपने कामकाज को रोक दिया है क्योंकि हमारे लिए अपने डिलिवरी स्टाफ की सुरक्षा शीर्ष प्राथमिकता है. हम हालात जल्द बेहतर होने की उम्मीद करते हैं. हम अपने सभी ग्राहकों से संपर्क कर सामानों की डिलिवरी में होने वाली देरी के बारे में सूचना देने की कोशिश रहे हैं. भारतीय और विदेशी टेक्नोलॉजी कंपनियों ने कथित तौर पर अपने कर्मचारियों को घर में ही रहने की सलाह दी है. सोमवार को जैसे ही बेंगलुरु में हिंसा भड़की, कई दफ्तरों को मजबू...

कावेरी विवाद पर ताजा अपडेट

बेंगलुरु:  तमिलनाडु के साथ कर्नाटक के कावेरी विवाद पर सोमवार को बेंगलुरु में जमकर हिंसा और आगजनी की घटनाएं हुईं और दो लोगों की मौत भी हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों राज्यों से संयम बरतने का आग्रह किया और दुख भी प्रकट किया है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सिद्धारमैया ने कहा, 'मैंने प्रधानमंत्री से कहा है कि वे तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता से भी मुलाकात करें.' इससे पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री ने कहा था कि हालात 'तकलीफदेह' हैं. उन्होंने आगे कहा, कानून तोड़ना सही विकल्प नहीं है. पिछले दो दिन से हो रही हिंसा और आगजनी की घटनाओं से गरीबों को नुकसान पहुंच रहा है और हमारे देश की संपत्ति का नुकसान हो रहा है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा तमिलनाडु के लिए कर्नाटक से और ज्यादा पानी छोड़े जाने के आदेश के बाद समूचे कर्नाटक में प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार के अपने फैसले में पिछले हफ्ते के आदेश से भी ज्यादा पानी पड़ोसी राज्य तमिलनाड...

उत्तर कोरिया के खिलाफ एकजुट है पूरा अंतरराष्ट्रीय समुदाय : अमेरिका-बराक ओबामा

वॉशिंगटन:  व्हाइट हाउस ने चीन समेत पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पांचवां परमाणु परीक्षण करने वाले उत्तर कोरिया के खिलाफ एकजुट बताते हुए कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा इस खतरे को गंभीरता से ले रहे हैं और वह अमेरिकी जनता के हितों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा, 'मैं जानता हूं सप्ताहांत पर सुरक्षा परिषद की ओर से यह बयान आया था, जिसमें यह संकेत दिया गया था कि वे उत्तर कोरिया द्वारा सुरक्षा परिषद के विभिन्न प्रस्तावों के लगातार और स्पष्ट उल्लंघनों के चलते उसके खिलाफ और अधिक आर्थिक प्रतिबंधों पर विचार करने वाले हैं'. ऐसा कोई बयान आने के लिए सुरक्षा परिषद में सर्वसम्मत समझौते की जरूरत पर जोर देते हुए अर्नेस्ट ने कहा कि यह इस बात का संकेत है कि उत्तर कोरिया की स्थिति को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय कितना एकजुट है. वह वहां की स्थिति को लेकर सतर्क हैं और उत्तर कोरिया को पहले से भी ज्यादा अलग-थलग करने के अतिरिक्त कदमों पर विचार कर रहा है. उन्होंने कहा, 'संयुक्त राष्ट्र में थोड़ा महत्वपूर्ण काम किया जाना है और अमेरिका इस प्रक्रिया म...

बिहार : नीतीश के समर्थन में कांग्रेस, RJD को कहा- पसंद नहीं तो गठबंधन से बाहर जा सकते हैं

पटना:  बिहार में कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन में खुलकर सामने आई है. हालांकि कांग्रेस के बयान से भी कयास और बढ़ गए हैं कि महागठबंधन में दरार और बढ़ेगी. बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने दो टूक शब्‍दों में एक तरफ नीतीश कुमार का समर्थन किया, वहीं राष्ट्रीय जनता दल को कहा कि उन्हें नीतीश पसंद नहीं हैं तो वो गठबंधन से बाहर जा सकते हैं .अशोक चौधरी का मानना है कि राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता ख़ासकर रघुवंश प्रसाद सिंह नीतीश को निशाने पर रखकर बयान देते हैं. उससे सरकार की किरकिरी होती हैं और विपक्ष को बैठे-बिठाए मुद्दा मिल जाता है. हालांकि कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के इस बयान के बाद राष्ट्रीय जनता दल को एक राजनीतिक झटका लगा हैं. वहीं, पटना पहुंचे राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नीतीश कुमार महागठबंधन के नेता हैं. रघुवंश के बयान पर उन्होंने कहा कि उन्हें मालूम नहीं कि बार-बार मना करने पर भी वो ऐसे बयान क्यों देते हैं और उनसे बुलाकर बात करेंगे. लेकिन लालू यादव सीवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के उस बयान पर कु...

यह है कावेरी विवाद

बेंगलुरु:  कावेरी नदी के पानी को लेकर तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच विवाद कोई नई बात नहीं है. अब इस विवाद को लेकर तोड़फोड़ और बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन हो रहे हैं. सोमवार को इस विवाद ने कर्नाटक में खासकर बेंगलुरु और मैसुरु की रफ्तार रोक दी. यह ताजा प्रदर्शन सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के बाद हुए हैं, जिसमें कोर्ट ने अपने पिछले हफ्ते के फैसले को संशोधित करते हुए कर्नाटक से तमिलनाडु के लिए कम पानी ज्यादा दिनों तक छोड़ने का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने सोमवार के फैसले में कर्नाटक को आदेश दिया कि वह 20 सितंबर तक प्रतिदिन 12 हजार क्यूसेक पानी तमिलनाडु के लिए छोड़े. पिछले ही हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने 15 हजार क्यूसेक पानी प्रतिदिन छोड़ने का आदेश दिया था. कर्नाटक ने सोमवार को कोर्ट में तमिलनाडु के दर्द के दावों को गलत बताया और कहा कि कम बारिश के कारण उनके पास खेती व पीने के लिए भी पानी की कमी है. सुप्रीम कोर्ट पर कर्नाटक की दलीलों का असर नहीं पड़ा और अंतत: कोर्ट ने कर्नाटक से और अधिक पानी तमिलनाडु की तरफ छोड़ने का आदेश दे दिया. पिछले हफ्ते ही सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक को आदेश दिया था क...

43 साल के हो चुके लिएंडर पेस 18 ग्रैंडस्लैम जीतने के बाद भी राफेल नडाल से सीखना चाहते हैं...

नई दिल्ली:  खुद को महान खिलाड़ियों में बदलने वालों के लिए सीखने की प्रक्रिया कभी खत्म नहीं होती और 18 ग्रैंडस्लैम खिताब के साथ भारत के सबसे सफल टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस को यह स्वीकार करने में कोई दिक्कत नहीं है कि वह स्पेन के महान खिलाड़ी राफेल नडाल को ट्रेनिंग और खेलते हुए देखकर सीख सकते हैं. इस 43 साल के खिलाड़ी ने कहा कि भारत के खिलाफ डेविस कप मुकाबले के लिए स्पेन जिस टीम के साथ आ रहा है उसे देश के प्रत्येक उभरते हुए खिलाड़ी को देखना चाहिए. स्पेन ने इस मुकाबले के लिए अपनी टीम में 14 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नडाल, दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी डेविड फेरर के अलावा फ्रेंच ओपन चैम्पियन जोड़ी मार्क और फेलीसियानो लोपेज को शामिल किया है. पेस ने कहा, ‘‘यह भारत में शानदार टेनिस का प्रदर्शन होगा. अगर मैं नौ, 10 या 15 साल का उभरता हुआ खिलाड़ी होता, तो मैं रोजाना स्टेडियम पहुंचता. 14 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन को खेलते हुए देखना अविश्वसनीय है. मेरे लिए अपने करियर के इस समय भी जहां मैं 30 साल खेल चुका हूं, आप नडाल को खेलते हुए देखकर काफी कुछ सीख सकते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप फुटवर...

WhatsApp के फेसबुक के साथ डाटा शेयर करने पर कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

Image
होम  |  देश  | WhatsApp के फेसबुक के साथ डाटा शेयर करने पर कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब भाषा , अंतिम अपडेट: मंगलवार अगस्त 30, 2016 07:41 PM IST ईमेल करें टिप्पणियां नई दिल्ली:  मोबाइल मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सएप द्वारा अपनी मूल कंपनी फेसबुक के साथ उपभोक्ताओं का डाटा साझा करने के हालिया फैसले को मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी गई. अदालत ने इस संबंध में सरकार का जवाब मांगा है. मुख्य न्यायाधीश जी रोहिणी और न्यायमूर्ति संगीता ढींगरा की पीठ ने व्हाट्सएप के दो उपभोक्ताओं की याचिका पर केंद्र को नोटिस जारी किया. याचिका में आरोप लगाया गया कि व्हाट्सएप, फेसबुक इंक और फेसबुक इंडिया ऑनलाइन प्राइवेट लिमिटेड की नई निजी नीति 'अपने उपभोक्ताओं के अधिकारों से समझौता करती है.' याचिकाकर्ताओं करमान्या सिंह सरीन और श्रेया सेठी की चिंताओं पर संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने इस मुद्दे पर गौर करने की इच्छा जताई और संबंधित प्राधिकारों से 14 सितंबर तक अपने जवाब दायर करने को कहा. याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ताओं संदीप सेठी और प्रतिभा एम....

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया ....

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने फिर से दावा किया कि मोदी सरकार भ्रष्टाचार को लेकर काफी गंभीर है. लेकिन जब दिल्ली के दामाद के लिए फाइलें खुल रही हैं तो आरोप लगाए जा रहे हैं कि बदले की राजनीति की जा रही है, जबकि यह बात गलत है. हरियाणा के जींद में रविवार को उन्होंने कहा कि न तो मोदी की सरकार में कोई भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है और न ही हरियाणा की सरकार में. सिर्फ एक परिवार की नहीं, अब सबकी सरकार   कि हरियाणा की जनता का पैसा पहले पिछली सरकारें दिल्ली के दरबार में नजराना के तौर पर लेकर जाते थे. यह बात आज सामने आ रही है. लेकिन आज हरियाणा में भ्रष्टाचार को लेकर कोई उंगली नहीं उठा सकता. पहले सरकार अपने लोगों तक सीमित रहती थी. एक परिवार तक सीमित रहती थी. अब की सरकार सब की सरकार है. किसी एक जाति की या किसी एक वर्ग की सरकार नहीं है. दो सालों में बढ़ा भारत का नाम बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि बीते दो सालों में पूरी दुनिया में India ka nam badha  है. 21वीं सदी हिंदुस्तान की होगी. पीएम मोदी ने यह साबित कर दिखाया है कि हमारी सरकार पारदर्शी सरकार है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और ...

मैं मर गया तो वापस आऊंगा भूत बनकर"

'तू मुझसे पुछ रहा था ना कि क्या मैं कविता (बदला हुआ नाम) के लिए मर सकता हूं. देख मैं कर सकता हूं...' लव ट्राएंगल, लड़की के दो चाहने वाले, वो भी दोनों ही लड़कों से बराबरी से बात करती थी. लेकिन ये बात लड़कों को बर्दाश्त नहीं थी. वो तो बस उसे सिर्फ अपना बनाना चाहते थे. फिर एक दिन दोनों आपस में भिड़ गए, जमकर मारपीट हुई और इसी दौरान एक दीवाने ने दूसरे के प्यार को चुनौती दे दी. उसने दूसरे प्रेमी को चैलेंज किया कि अगर वो सच में प्यार करता है तो मर के दिखाए. अपनी मोहब्बत पर सवाल उठता देख युवक से सहन नहीं हुआ और अपने प्यार को साबित करने के लिए वो सच में फंदे पर झूल गया. लेकिन जाते-जाते अपनी प्रेमिका से वादा कर गया कि वो मर कर भी उसका पीछा नहीं छोड़ेगा. वो वापस आएगा भूत बनकर.

राहुल की 'किसान यात्रा'

यूपी विधानसभा चुनाव की आहट होते ही कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है और खुद इसके लिए पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोर्चा संभाल लिया है. राहुल ने राज्य के किसानों से मिलने के लिए देवरिया से दिल्ली तक 'किसान यात्रा' शुरू की. इस दौरान वह 2500 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. इस दौरान देवरिया जिले के रूद्रपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री अमीरों के ऋण माफ करना चाहते हैं, लेकिन किसानों के कर्ज माफ करने को तैयार नहीं हैं.

एक हादसा और 5 फीट से 2 फीट की रह गई शांति देवी

यूपी में कानपुर के धरऊ गांव की शांति देवी आजकल चर्चा का केन्द्र बनी हुई है. जहां 25 साल पहले एक हादसे के जख्म ठीक होने के बाद अस्पताल से लौटी शांति देवी का कद अचानक घटने लगा है. कभी सवा पांच फीट की रहीं शांति देवी की लंबाई अब महज दो फीट रह गई है. अब 60 साल शांति देवी चल-फिर नहीं पातीं हैं दरअसल, करीब 25 साल पहले घर के बाहर छप्पर रखा जा रहा था. घर के बाकी लोगों की तरह शांति देवी भी मदद कर रही थीं. इसी दौरान छप्पर की एक धन्नी सरकी फिर पूरा छप्पर शांति देवी के ऊपर आ गिरा. वह बुरी तरह घायल हो गईं. पति गंगाचरण कुशवाहा तथा अन्य लोग हास्पिटल ले गए. कुछ दिनों बाद ठीक हुई तो उन्हें घर ले आए. बेटे विमलेश ने बताया कि करीब तीन महीने बाद उन्होंने शरीर की पूरी हड्डियों में दर्द की शिकायत की. कुछ समय बाद शांति देवी के कद में कमी आनी शुरू हो गई. चार महीने में आधा फीट तक लंबाई कम हुई. फिर डॉक्टर को दिखाया तो कई जांच हुईं. दवा भी हुई मगर फायदा नहीं हुआ. एक शहर से दूसरे शहर के डॉक्टरों के यहां दौड़ लगाती रहीं, मगर लंबाई घटनी कम नहीं हुई. कुछ साल में ही शांति देवी की लंबाई डेढ़ फीट कम हो गई. ...

राहुल गांधी जोकर हैं, वे केवल जोकरई करते हैं: लालू यादव

राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी को जोकर कहा है. शनिवार को वृंदावन और मथुरा के मंदिरों में पूजा करने के बाद लालू यादव ने कहा, 'राहुल गांधी जोकर हैं, वे सिर्फ जोकरई करते हैं, उन्‍हें कुछ नहीं आता.' मथुरा के छटीकरा रोड पर बने सीता-राम मन्दिर में पूजा-अर्चना करने के बाद लालू ने उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव की. इसके साथ उनकी शुरू की गई योजनाओं की  भी तारीफ की. अखिलेश यादव की ओर से युवाओं को मोबाइल फोन बांटे जाने की घोषणा की भी लालू ने तारीफ की. लालू ने कहा कि समाजवादी पार्टी उत्‍तर प्रदेश में दोबारा सरकार बनाएगी. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने तपस्वी नारायण दास को याद करते हुए कहा कि वे संत थे, लेकिन भाजपा और आरएसएस के लोग पाखंड फैला रहे हैं. मालूम हो कि बिहार में राजद, जदयू और कांग्रेस मिलकर सरकार चला रही है. तीनों पार्टियों ने मिलकर विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था. लालू यादव अक्‍सर कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी की तारीफ करते रहते हैं, लेकिन अचानक ही उन्होंने राहुल गांधी को जोकर...

इलाहाबाद में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

इलाहाबाद में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी सपा और भाजपा पर विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं के ध्रुवीकरण करने और फिर उसका चुनावी लाभ उठाने की कोशिश में सांप्रदायिक उन्माद पैदा करने की साजिश करने का आरोप लगाया. कांग्रेस की ‘27 साल उप्र बेहाल’ यात्रा की अगुवाई कर रहे राज बब्बर ने कहा, उत्तर प्रदेश में सपा के अराजक शासन के चलते डर का माहौल है. सत्तारूढ़ पार्टी अपराधियों का संरक्षण देने और व्यापक भ्रष्टाचार में संलग्न है. ’’ उन्होंने कहा, केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा में भी भारी निराशा है. राज्य के लोगों को पिछले आम चुनाव में इस पार्टी और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर पर इतना विश्वास करने का आज अफसोस है. उन्होंने कहा, कुछ माह बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले सपा एवं भाजपा सांप्रदायिक उन्माद पैदा करने की साजिश करते हुए जान पड़ती हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, उनका उद्देश्य मतदाताओं का ध्रुवीकरण करना और फिर उसका चुनावी लाभ उठाना है. उन्हें तनिक भी अहसास नहीं है कि इस प्रकार की राजनीति का उत्तर प्रदेश के लोगों को किस प्रकार...

Super Natural Power & (शक्ति-अद्यतन)

Super Natural Power & (शक्ति-अद्यतन)

ममता कुलकर्णी बोलीं,

पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने मादक पदार्थ संबंधी आरोपों को नकारते हुए खुद के निर्दोष होने का दावा किया और कहा कि वह तो योगिनी हैं। ममता दो हजार करोड़ रुपए मूल्य का एफेड्रिन मादक पदार्थ बरामद होने के मामले में आरोपी हैं और ठाणे पुलिस मामले की जांच कर रही है। ममता ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और विदेश राज्यमंत्री किरेन रिजिजू को लिखे पत्र में कहा, 'मैं इस मामले में निर्दोष हूं। मैं भारतीय मूल्यों के सिद्धांतों के प्रतिकूल किसी कृत्य में कभी संलिप्त नहीं रही। मैं अमेरिका के आर्थिक मामलों के मंत्रालय के अधिकारियों और ठाणे पुलिस के अनैतिक षडयंत्र और अत्याचारों से पीड़ित हूं।' अपने वीडियो संदेश में ममता ने दावा किया है कि पिछले 20 वर्षों में वह केवल आध्यात्मिकता से जुड़ी रही हैं। उन्होंने कहा कि जब वह बड़ी हो रही थीं तब भी उन्हें कई आध्यात्मिक अनुभव हुए। दरअसल अब मेरा जीवन पाक साफ है। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। अपने वीडियो संदेश में ममता ने दावा किया है कि पिछले 20 वर्षों में वह केवल आध्यात्मिकता से जुड़ी रही हैं। उन्होंने कहा कि जब वह बड़ी हो रही थीं तब भी ...