जिन लोगों को अपने जीवन की समस्याओं के लिए दूसरों को दोष देने की आदत होती है. वे लोग दूसरों को दोष देते हुए जीते हैं और दूसरों को दोष देते हुए हीं मर जाते हैं.
  • निकम्मे लोग चीजें हाँसिल कर लेते हैं, लेकिन ऐसे लोग जीवन में कोई विशेष उपलब्धि हासिल नहीं कर पाते हैं.

    • कोई व्यक्ति अमीर भी हो और विनम्र भी हो, ऐसा कम ही होता है.
    • कुछ कमियाँ जिंदगी को खूबसूरत बनाती है.
    • कुछ रिश्ते, रिश्तों से बढ़कर होते हैं. इसलिए ऐसे रिश्तों को परिभाषित करना संभव नहीं होता है.
    • प्यार सच्चा न हो तो, यह एक बुरा सपना बनकर जिंदगी भर सताता है.
    • मुश्किलों में हमें सलाह ढेरों लोग देते हैं, लेकिन सहयोग कोई-कोई हीं करता है.
    • कुछ हादसे जिंदगी को बेहतर बना देते हैं, इसलिए हमेशा जिंदगी के साथ खुद को ढालते जाना चाहिए.
    • कई बार मन के अनुसार चीजों का न होना, वरदान साबित होता है.
    • एक सच्चा जीवनसाथी जीवन को खूबसूरत और अर्थपूर्ण बनाता है.
    • जिंदगी में नई कहानी लिखने के लिए पुरानी कहानी को खत्म करना जरूरी होता है.
    • किसी और के मामले में बिना कारण हीं नहीं पड़ना चाहिए.
    • अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को खो देते हैं, जो आपको सच में मानता है. तो आप जिंदगी में बहुत कुछ खो देते हैं.
    • आपकी कमाई चाहे जितनी भी हो, आपको अपने भविष्य के लिए पैसे जरुर बचाने चाहिए. क्योंकि पैसों के अभाव में बुढ़ापा बहुत कष्टदायी हो जाता है.
    • लोग अपने से कमजोर लोगों का मजाक उड़ाते हैं और अपने से मजबूत लोगों से जलते हैं.
    • अपने मन को ऐसा बनाओ कि वो दूसरों की तकलीफ को समझ सके.
    • सौ सपनों में से कोई एक सपना सच होता है, बाकि सपने टूट जाते हैं.
    • जिसके पास धैर्य नहीं होता है, वह अपने काम खुद बिगाड़ लेता है.

    Comments

    Popular posts from this blog

    माँ की तरह हम पर प्यार लुटाती है प्रकृति

    उठो, साहसी बनो, बलवान बनो