किसी भी व्यक्ति के पीछे मत भागिए

  • किसी भी व्यक्ति के पीछे मत भागिए, क्योंकि जो व्यक्ति इस लायक होगा कि उसके पीछे भागा जाए….. उस व्यक्ति के पीछे आपको नहीं भागना पड़ेगा. अगर आपको किसी व्यक्ति के पीछे भागना पड़ रहा है, इसका मतलब है कि वह व्यक्ति आपसे पीछा छुड़ाना चाहता है. इसलिए आपको यह समझना होगा कि उस व्यक्ति के पीछे अपना समय बर्बाद करना मूर्खता है, जो व्यक्ति आपसे पीछा छुड़ाना चाहता है.
  • ज्यादातर लोगों में दो बुरी आदत होती है: अपनी गलती के लिए किसी और को दोषी ठहराना. 2. जब दूसरा कोई काम कर करा हो, तो उसे बेवजह रोकना-टोकना.

Comments

Popular posts from this blog

माँ की तरह हम पर प्यार लुटाती है प्रकृति

उठो, साहसी बनो, बलवान बनो