जिंदगी में मुश्किल फैसले लेना आसान नहीं होता
जिंदगी में मुश्किल फैसले लेना आसान नहीं होता है, लेकिन कई बार मुश्किल फैसले लिए बिना काम नहीं चलता है. एक मजबूत व्यक्ति हीं मुश्किल फैसले ले सकता है, कमजोर लोग तो केवल अपनी किस्मत को दोष देते रह जाते हैं.
→ खतरे उठाए बिना सफलता नहीं पाई जा सकती है.
→ खतरे उठाए बिना सफलता नहीं पाई जा सकती है.
Comments