मुश्किलें हमें मजबूत और होशियार बनाती हैं

  • मुश्किलें बिन बुलाए मेहमान की तरह होती हैं, जो हमें बिना बताए परेशान करने चली आती हैं. और तबतक नहीं जाती हैं, जबतक हम उनका बोरिया-बिस्तर बंधकर जबरदस्ती उन्हें भगा नहीं देते हैं. लेकिन मुश्किलों की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि वो हमें पहले से ज्यादा सतर्क, पहले से ज्यादा मजबूत और पहले से ज्यादा होशियार बना देती हैं. और इनकी सबसे अच्छी बात ये होती है कि, जाते-जाते हमें कोई-न-कोई सबक जरुर सीखा देती हैं.

  • अगर आप किसी ऐसे चीज को पाना चाहते हैं, जिसे आपने पहले कभी नहीं पाया है. तो निश्चित रूप से आपको कुछ ऐसा करना होगा, जो आपने पहले कभी नहीं किया है.

  • जब दुनिया साथ छोड़ दे तो खुद से प्यार कर लो, खुद पे थोड़ा ऐतबार कर लो. एक बार फिर लगा दो अपनी पूरी ताकत खुद की जीत के लिए. और जमाने को ये दिखा दो…….कि तुम्हें बैशाखियों की जरूरत नहीं है, जीतने के लिए.

  • किसी भी व्यक्ति पर हद से ज्यादा विश्वास नहीं करना चाहिए, क्योंकि सामने वाला व्यक्ति भी इन्सान हीं है….. और इन्सान की नीयत कभी भी खराब हो सकती है.

Comments

Popular posts from this blog

माँ की तरह हम पर प्यार लुटाती है प्रकृति

उठो, साहसी बनो, बलवान बनो