प्लान A, B, C बनाइए, ताकि अगर आपका एक प्लान काम न करे, तो आप दूसरे प्लानों के अनुसार काम कर सकें.
  • ठीक उसी तरह लक्ष्य A, B, C तय कीजिए.
  • सम्भव हो तो, उन लोगों के बारे में पता कीजिए, जो उसी काम को कर चुके हैं. जिस काम को आप अभी करने जा रहे हैं. और यह पता लगाइए कि उन लोगों को किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ा था. और उन्होंने क्या-क्या गलतियाँ की थी.
  • ये सब करने के बाद आपको नियमित मेहनत करना शुरू करना होगा.
  • आपको समय-समय पर आराम भी करना चाहिए.
  • अगर आपको लगता है कि आप सही रास्ते पर जा रहे हैं, तो लोगों की बेकार की बातों को नजरन्दाज कीजिए.
  • खुद पर भरोसा रखिए.
  • छोटी-छोटी सफलताओं का जश्न बनाइए.
  • अपने लक्ष्य दूसरों को न बताएँ, इससे आप पर अतिरिक्त दबाव नहीं आएगा.
  • समय-समय पर दुनिया को भूलकर काम कीजिए.
  • इस बात पर गौर कीजिए कि आप कौन सी गलतियाँ कर रहें हैं. जो-जो गलतियाँ नजर आए, उन्हें फिर न दोहराएँ.
  • समय-समय पर कुछ समय मनोरंजन के लिए भी निकालें.
  • अपने प्रतिद्वंद्वियों से सीखिए.
  • अगर आपको बड़ी सफलता पानी है, तो आपको इसके लिए बड़ी कीमत चुकानी होगी. दूसरों से ज्यादा मेहनत करना होगा.
  • याद रखिए जो काम एक बार अच्छे तरीके से पूरा हो जाता है, वह हमेशा के लिए पूरा हो जाता है. इसलिए अपने काम को मन से कीजिए.
  • Comments

    Popular posts from this blog

    माँ की तरह हम पर प्यार लुटाती है प्रकृति

    उठो, साहसी बनो, बलवान बनो