अच्छा व्यक्ति और बेईन्तहा प्यार

अगर आप किसी व्यक्ति को अच्छा समझकर Value देते हैं, और उसका Dedication किसी बुरे व्यक्ति के प्रति है. तो आप गलत व्यक्ति को Value दे रहे हैं, क्योंकि एक अच्छे व्यक्ति का Dedication बुरे व्यक्ति के प्रति नहीं हो सकता है.
→ जिसका Dedication जैसे व्यक्ति के प्रति होता है, वह व्यक्ति भी वैसा हीं होता है.
  • किसी से बेईन्तहा प्यार करने से पहले यह जरुर देख लीजिए कि सामने वाला व्यक्ति आपके प्यार के लायक है भी या नहीं.
    → क्योंकि गलत व्यक्ति से प्यार करने का मतलब होता है, अपनी जिंदगी खुद बर्बाद कर लेना
  • Comments

    Popular posts from this blog

    माँ की तरह हम पर प्यार लुटाती है प्रकृति

    उठो, साहसी बनो, बलवान बनो