hato ke raj

आपके हाथों में बहुत से राज़ छुपे होते हैं. हाथ की लकीरों को देख कर आपका भविष्य बताया जा सकता है, उंगलियों  के आकार को देख कर भी आपके व्यक्तित्व के बारे में बताया जा सकता है. पर क्या आपने अपने नाखूनों को ध्यान से देखा है? नाखूनों पर निचले हिस्से में आधा चांद बना होता है, जो नाखून के बाकी हिस्सों के अपेक्षाकृत ज़्यादा सफ़ेद होते हैं. आपने कभी सोचा है कि आखिर ये क्यों होते हैं? दरअसल, ये नाखून का एक अहम हिस्सा होता है. इस हिस्से को लैटिन भाषा मेंLunala कहा जाता है. हिंदी में इसको छोटा चांद कहा जाता है. ये महज़ एक डिज़ाइन नहीं है, ये आपके स्वास्थ्य के बारे में बहुत से राज़ खोलता है.
चीन का परम्परागत स्वास्थ्य समुदाय ऐसा मानता है कि ये किसी के स्वास्थ्य को मापने का बैरोमीटर होता है. Lunula की स्थिति आपके स्वास्थ्य का सूचक होती है. जब आपका स्वास्थ्य सही नहीं होता तो ये लगभग नाखून से गायब हो जाते हैं. स्वास्थ्य सही होने के साथ ही ये निशान वापस अपनी पुरानी अवस्था में लौट आते हैं.

क्या कहते हैं Lunula आपके स्वास्थ्य के बारे में?

1. सामान्य Lunula

आपके स्वास्थ्य के लिए बैरोमीटर का काम करते हैं नाखूनों के निचले हिस्से पर बने ये आधे चांद

Share This Article

Trending Now

Comments

Popular posts from this blog

माँ की तरह हम पर प्यार लुटाती है प्रकृति

उठो, साहसी बनो, बलवान बनो