योगी जी आप मानव नही महामानव हैं...!

रामायण में जब श्री राम जी को बनवास में अपने पिता राजा दशरथ की मृत्यु का समाचार मिलता है तो प्रभु #राम भी रोते हैं, दुःखी होते हैं पर  भावना पर काबू रखते हुए,अपनी प्रतिज्ञा नहीं तोड़ते बल्कि पूरा वनवास काटकर ही अयोध्या लौटते हैं ।

   कल कुछ ऐसा ही दृश्य  एकबार पुनः जीवंत हो उठा । महान #योगी #जी को जब अपने पिता के मृत्यु का समाचार मिला तब वो# मीटिंग कर रहे थे,आंखे नम हो #गयी ,पर मीटिंग समाप्त नहीं की।
   #राष्ट्रहित के कारण लॉकडाउन का पालन करते हुए वे पिता के अंतिम संस्कार से भी दूर रहे ।
 गर्व है मुझे योगी जी पर, भारत माता की रक्षा के लिए योगी जैसे सुपुत्र आज भी धरती पर जीवित हैं..।।

योगी जी आप मानव नही महामानव हैं...!

ओम शान्ति ओम शान्ति 💐😥😥💐😥😥।

Comments

Popular posts from this blog

माँ की तरह हम पर प्यार लुटाती है प्रकृति

उठो, साहसी बनो, बलवान बनो