Posts

Showing posts from 2020

#ONLY #HEALTH #CARE*# Mask#

*ONLY HEALTH CARE* *FACEMASK के खतरे*  मास्क का उपयोग सीमित समय के लिए किया जाना चाहिए।  यदि आप इसे लंबे समय तक पहनते हैं:  1. रक्त में ऑक्सीजन कम हो जाती है।  2. मस्तिष्क को ऑक्सीजन कम करता है।  3. आप कमजोर महसूस करने लगते हैं।  4. मृत्यु तक ले जा सकता है।  *सलाह*  *a* जब आप अकेले हों तो इसे बंद कर दें।  मैं अपनी कार में बहुत से लोगों को अभी भी चेहरा MASK पहने हुए AC के साथ देखता हूं।  अज्ञान या अशिक्षा?  *b* इसे घर पर इस्तेमाल न करें।  *c* केवल इसका उपयोग भीड़ वाली जगह पर करें और जब एक या अधिक व्यक्तियों के साथ निकट संपर्क में हो।  *d* अपने आप को सबसे अधिक बार अलग करते हुए इसका उपयोग कम करें।   *सुरक्षित रहें!!!*  दवाएं जो आइसोलेशन अस्पतालों में ली जाती हैं   1. विटामिन सी -1000   2. विटामिन ई (ई)   3. (10 से 11) घंटे तक, 15-20 मिनट धूप में बैठे।   4. हम आराम करते हैं / कम से कम 7-8 घंटे सोते हैं   5. हम रोजाना 1.5 लीटर पानी पीते हैं   6. सभी भोजन गर्म (ठंडा नहीं) होना चाहिए। ...

बड़ीखबर हम कोरोना ओर लोकडाउन, उधर मोटा भाई ने

#बड़ीखबर हम कोरोना ओर लोकडाउन में ही उलझे रहे और उधर मोटा भाई ने जम्मूकश्मीर का बचाखुचा काम भी ढंग से निपटा दिया गृहमंत्री अमित शाह 9 अभूतपूर्व फैसले लेने में लगे हुए थे.इस कोरोना लोकडाउन के बीच। 1. पांच लाख हिन्दू और सिक्ख परिवार जम्मू कश्मीर के मूल निवासी घोषित किये गये। 2. फारूख अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा के सभी अनावश्यक भत्ते व अन्य सरकारी सुविधायें समाप्त। 3. जम्मू कश्मीर राज्य सरकार का जम्मू और कश्मीर विधि विश्वविद्यालय, अन्य विश्वविद्यालयों और शिक्षण संस्थाओं से नियन्त्रण समाप्त। 4. जम्मू कश्मीर राज्य सरकार का सभी हिन्दू धार्मिक स्थलों से नियन्त्रण समाप्त। 5. कश्मीर घाटी के क्षेत्रीय सक्षम अधिकारी हिन्दू और सिक्खों द्वारा 1990 के दौरान घाटी छोड़ते समय पीछे छोड़ी गयी उनकी सभी संपत्तियों पर अनाधिकृत कब्जों का स्वत: संज्ञान लेकर उन्हें खाली करायेंगे। 6. विख्यात गोल्फ कोर्स एवं अन्य सभी क्लब कश्मीर राज्य सरकार के नियन्त्रण से मुक्त। 7. सभी शिक्षण संस्थान व विश्वविद्यालय जम्मू कश्मीर के मुख्यमन्त्री के अधिकार क्षेत्र से बाहर। 8. जिन अलगाववादियों व राष्ट्र द्रोहियों को सरकारी ला...

उपभोगवाद की हकीकत दर्शाती पोस्ट*

🧐🧐🧐🧐🧐🧐🧐🧐 *उपभोगवाद की हकीकत दर्शाती पोस्ट* सर में भयंकर दर्द था सो अपने परिचित केमिस्ट की दुकान से सर दर्द की गोली लेने रुका। दुकान पर नौकर था, उसने मुझे गोली का पत्ता दिया , तो उससे मैंने पूछा गोयल साहब कहाँ गए हैं , *तो उसने कहा साहब के सर में दर्द था ,* *सो सामने वाली दुकान में कॉफी पीने गये हैं।* अभी आते होंगे! मैं अपने हाथ मे लिए उस दवाई के पत्ते को देख रहा था.? 🤔🤔 माँ का ब्लड प्रेशर और शुगर बढ़ा हुआ था , सो सवेरे सवेरे उन्हें लेकर उनके पुराने डॉक्टर के पास गया। क्लिनिक से बाहर उनके गार्डन का नज़ारा दिख रहा था , जहां डॉक्टर साहब योग और व्यायाम कर रहे थे। मुझे करीब 45 मिनिट इंतज़ार करना पड़ा।  कुछ देर में डॉक्टर साहब अपना नींबू पानी लेकर क्लिनिक आये , और माँ का चेक-अप करने लगे। उन्होंने मम्मी से कहा आपकी दवाइयां बढ़ानी पड़ेंगी , और एक पर्चे पर करीब 5 या 6 दवाइयों के नाम लिखे। उन्होंने माँ को दवाइयां रेगुलर रूप से खाने की हिदायत दी। बाद में मैंने उत्सुकता वश उनसे पूछा कि... क्या आप बहुत समय से योग कर रहे हैं.? तो उन्होंने कहा कि... *पिछले 15 साल से वो योग कर रहे हैं ,* *और ब...

#अमिताभ के सामने जब #इरफान पहले #दिन आये

Image
अमिताभ बच्चन ने कभी नही सोचा था खजुरिया गाँव टोंक का एक लड़का उन्हे समझाएगा कि अभिनय मे सहजता क्या होती है। पीकू फिल्म मे यही हुआ, अमिताभ के सामने जब इरफान पहले दिन आये तो समझ गये आगे का रास्ता आसान नही है। पूरी फिल्म मे दर्शक तय नही कर पाये कि कौन बेहतर है। फिल्म मकबूल मे तब्बू ओर इरफान जब जब स्क्रीन पर आये पिक्च्चर हाल मे सन्नाटा पसर गया, अभिनय की उंचाईयो को छूते हुये दो महारथी, गजब। शब्दो का अभाव है लिखने के लिये। जो शक्स 34 बार एवार्ड्स के लिये नामित किया गया ओर उसमे से 32 बार चुना गया, ऐसा तो इरफान ही कर सकता है। पान सिह तोमर तो फिल्म ही इरफान की थी, कोई पासंग भी नही, फिर  सर्वश्रेष्ट अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार भी इसी फिल्म के लिये जीता। करीना ने अंग्रेजी मीडियम फिल्म सिर्फ इसलिये की कि उसमे इरफान के साथ उन्हे मोका मिल रहा था। इरफान का खुद का स्टारडम है अकेले के दम पर हिन्दी मीडियम को 100 करोड के क्लब मे शामिल कराया। सूची बहुत लम्बी है ओर मैं उन्हे गिनाने के लिये नही लिख रहा, मेरा सिर्फ लिखने का मकसद इरफान की जिन्दगी के लिये प्रार्थना करना था जिसके अब कोई मायने न...

योगी जी आप मानव नही महामानव हैं...!

Image
रामायण में जब श्री राम जी को बनवास में अपने पिता राजा दशरथ की मृत्यु का समाचार मिलता है तो प्रभु #राम भी रोते हैं, दुःखी होते हैं पर  भावना पर काबू रखते हुए,अपनी प्रतिज्ञा नहीं तोड़ते बल्कि पूरा वनवास काटकर ही अयोध्या लौटते हैं ।    कल कुछ ऐसा ही दृश्य  एकबार पुनः जीवंत हो उठा । महान #योगी #जी को जब अपने पिता के मृत्यु का समाचार मिला तब वो# मीटिंग कर रहे थे,आंखे नम हो #गयी ,पर मीटिंग समाप्त नहीं की।    #राष्ट्रहित के कारण लॉकडाउन का पालन करते हुए वे पिता के अंतिम संस्कार से भी दूर रहे ।  गर्व है मुझे योगी जी पर, भारत माता की रक्षा के लिए योगी जैसे सुपुत्र आज भी धरती पर जीवित हैं..।। योगी जी आप मानव नही महामानव हैं...! ओम शान्ति ओम शान्ति 💐😥😥💐😥😥।

अपने जीवन में क्या बन सकता है???

क्या आप सोच सकते हैं कि अपने बचपन में दूध बेचने वाला , घर-घर अखबार फेंकने  वाला, और होटल में waiter का काम करने वाला अपने जीवन में क्या बन सकता है???……वो लाखों लोगों को नौकरी पर रख सकता है, किसी industry को पूरी तरह से बदल सकता है, वो दुनिया की सबसे बड़ी company बना सकता है…..और खुद बन सकता है America’s Richest Man. मैं बात कर रहा दुनिया की सबसे बड़ी Retail Company   WALMART  की  स्थापना करने वाले  Sam Walton  की. सैम वाल्टन (1918-1992) को modern retail का जनक भी कहा जाता है, इन्ही का business model follow करते हुए आज Big Bazaar, More, Reliance Fresh जैसे stores भारत में भी खुल गए हैं.  वह 1982 से 1988 तक अमेरिका के सबसे अमीर व्यक्ति थे और  आज की तारीख में भी वालमार्ट हमेशा Top 10 companies में रहती है और अरबों dollar का  व्यापार करती है. तो भला आप ही सोचिये अगर इतनी बड़ी उपलब्धियों वाला  व्यक्ति आपको business करने के गुण बताये तो बात में दम तो होगा ही. और आज  AKC  पर मैं उन्ही के...

अग्नि, गुरु, ब्राह्मण, गौ, कुमारी कन्या, वृद्ध और बालक, इन सातों को कभी भी हमारे पैर नहीं लगना चाहिए।

अनल विप्र गुरु धेनु पुनि, कन्या कुंवारी देत। बालक के अरु वृद्ध के, पग न लगावहु येत।। अग्नि, गुरु, ब्राह्मण, गौ, कुमारी कन्या, वृद्ध और बालक, इन सातों को कभी भी हमारे पैर नहीं लगना चाहिए। आचार्य चाणक्य के अनुसार अग्नि, गुरु, ब्राह्मण, गाय, अविवाहित कन्या, बुजूर्ग लोग, छोटे बच्चे इन्हें किसी भी व्यक्ति का पैर लगता है तो उसे पाप का भागी होना पड़ता है। ऐसे लोगों के पुण्य कम हो जाते हैं और उन्हें दोष लगता है। शास्त्रों के अनुसार अग्नि को पवित्र और देवता माना जाता है। इसी वजह से अग्नि को पैर लगना अशुभ माना गया है। इसी प्रकार गुरु, ब्राह्मण और गाय को भी पवित्र और पूजनीय माना जाता है। इन्हें पैर लगने से इनका अपमान माना जाता है। इनके साथ ही कुंवारी कन्या, वृद्ध लोग और छोटे बच्चे भी सम्मान के ही पात्र होते हैं। अत: इन्हें भी हमारा पैर नहीं लगना चाहिए। किसी भी परिस्थिति में किसी का भी अपमान करना अनुचित ही माना जाता है। इन सात लोगों को जाने-अनजाने हमारा पैर लगना या ठोकर लगना मूर्खता का ही परिचय है। अत: हमेशा ही ऐसा प्रयास करना चाहिए कि किसी भी व्यक्ति का अनादर हमारे द्वारा न हो। यदि भूलवश ...

hato ke raj

Image
आपके हाथों में बहुत से राज़ छुपे होते हैं. हाथ की लकीरों को देख कर आपका भविष्य बताया जा सकता है, उंगलियों    के आकार को देख कर भी आपके व्यक्तित्व के बारे में बताया जा सकता है. पर क्या आपने अपने नाखूनों को ध्यान से देखा है? नाखूनों पर निचले हिस्से में आधा चांद बना होता है, जो नाखून के बाकी हिस्सों के अपेक्षाकृत ज़्यादा सफ़ेद होते हैं. आपने कभी सोचा है कि आखिर ये क्यों होते हैं?  दरअसल, ये नाखून का एक अहम हिस्सा होता है. इस हिस्से को लैटिन भाषा में Lunala  कहा जाता है. हिंदी में इसको छोटा चांद कहा जाता है. ये महज़ एक डिज़ाइन नहीं है, ये आपके स्वास्थ्य के बारे में बहुत से राज़ खोलता है. चीन का परम्परागत स्वास्थ्य समुदाय ऐसा मानता है कि ये किसी के स्वास्थ्य को मापने का बैरोमीटर होता है.  Lunula की स्थिति आपके स्वास्थ्य का सूचक होती है. जब आपका स्वास्थ्य सही नहीं होता तो ये लगभग नाखून से गायब हो जाते हैं.  स्वास्थ्य सही होने के साथ ही ये निशान वापस अपनी पुरानी अवस्था में लौट आते हैं. क्या कहते हैं Lunula आपके स्वास्थ्य के बारे में? 1. सामान्य Lunula ...