Posts

Showing posts from 2017

Mobile wale chote bachche

Image
Namskar Dosto , Aaj kal ye badi gambhir samsya dikhayi pad rahi hai ki chote bachche mobile ke etane shaukin hote ja rahe hai ki ye ma -bap tak ko bhul ja rahe hai aur sare din mobile me lage rahte hai . Isliye ham sab ko puri sawdhani ke sath en bachcho se mobile phone ko dur hi rakhana chahiye . Ye inke helth ke liye bhi bahut hi nukshan deh hai .aur jald hi aankho par asar kar deta hai . So please care full for a happy child life .

Achi Likhawat

Image
Namskar , Hamare ghar me chote bachche honge jo achi likhawat nahi likh pate honge . isi samay unko akshar ke mahatv ko batana chahiye . Sath hi bachcho ko roj mahine bhar practice bhi karwani chahiye . Unko ye bhi samjhaye ki likhawat achi hongi to mark ache honge . Isliye beta abhi se achi likhawat ki aadat dal lo .
नमस्कार दोस्तों, सबसे पहले मैं आपकी जानकारी के लिए ये बता दूँ कि "Android" एक "Operating System" है जो किसी Smartphone को चलाने के लिए जरुरी होता है. इसका मतलब ये नहीं कि बिना Android के मोबाइल नहीं चल सकता इसके अलावे और भी Operating System हैं जो Smartphone को चलाने में सहायक होता है इसके कुछ उदाहरण Window और Apple हैं. मैं आपको ये बताते चलूँ कि Android ऑपरेटिंग सिस्टम "गूगल" द्वारा बनायीं गयी है और ये सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली Operating System है. जाहिर सी बात है कि अगर आप ये पोस्ट पढ़ रहे हैं तो आप Android Phone उपयोग कर रहे हैं, है ना? अगर आप Andorid फ़ोन Use कर रहे हैं तो आपको इससे संबंधित कुछ जानकारियाँ अवश्य होनी चाहिए. इसलिए मैं आज आपलोगों को बताने जा रहा हूँ इससे संबंधित कुछ अनोखी जानकारियां हिंदी में ( Android Tricks in Hindi ) जो आपको बहुत काम आएगी.अब आप सोच रहे होंगे की इसे Restart करना कौन बड़ी बात है बस Power Button को कुछ देर दबाना है और उसके बाद आने वाले आप्शन में से Restart पर क्लिक कर देना है, है ना? अब अगर सोचिये कि आपका फ़ोन Hang कर जाये...

Gmail User All Mail Delete ?

Image
How to delete emails from gmail Gmail use करने वाले अक्सर अपनी एक-एक mail delete करते नजर आते हैं। दरअसल कई website के subscription और विज्ञापन की वजह से आपके पास spam mails आने लगते हैं। कई बार जरूरी mails इन mail में छुप जाते हैं और आप उन्हें miss कर देते हैं। अगर आपका mail account भी कई सारी mails से भर चुका है, तो इन steps को follow कर एक साथ सभी mail को डिलिट करें। प 1- सबसे पहले वेब ब्राउज़र में अपना Gmail अकाउंट लॉगिन करें। स्टेप 2- लॉगिन करने के बाद आपको बाईं तरफ एक चौकोर बॉक्स नजर आएगा। उस पर क्लिक करें। इसके बाद ऊपर की तरह आपको एक नोटिफिकेशन नजर आएगा, जिसमें 50 मेल सेलेक्ट होने के बाद प्रायमरी सेक्शन में मौजूद सभी मेल चुनने का ऑप्शन होगा। सभी मेल सेलेक्ट करने के लिए उसपर क्लिक कर दें। अब आपको ऑल ऑप्शन के बगल में ही डस्टबिन का आइकन नजर आएगा। ये डिलिट का ऑप्शन है। इस पर क्लिक कर दें। अब आपकी सारी मेल डिलिट हो जाएंगी। इस प्रोसेस को रिपीट कर आप सोशल और प्रमोशन सेक्शन की मेल भी डिलिट कर सकते हैं।

Link

https://draft.blogger.com/blogger.g?blogID=9093026862578017496#editor/src=sidebar

Shukriya

Image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम रवीश कुमार का खुला खत...

Image
दुख की बात है कि अभद्र भाषा और धमकी देने वाले कुछ लोगों को आप ट्विटर पर फॉलो करते हैं. सार्वजनिक रूप से उजागर होने, विवाद होने के बाद भी फॉलो करते हैं. भारत के प्रधानमंत्री की सोहबत में ऐसे लोग हों, यह न तो आपको शोभा देता है और न ही आपके पद की गरिमा को. माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सकुशल होंगे. मैं हमेशा आपके स्वास्थ्य की मंगलकामना करता हूं. आप असीम ऊर्जा के धनी बने रहें, इसकी दुआ करता हूं. पत्र का प्रयोजन सीमित है. विदित है कि सोशल मीडिया के मंचों पर भाषाई शालीनता कुचली जा रही है. इसमें आपके नेतृत्व में चलने वाले संगठन के सदस्यों, समर्थकों के अलावा विरोधियों के संगठन और सदस्य भी शामिल हैं. इस विचलन और पतन में शामिल लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. दुख की बात है कि अभद्र भाषा और धमकी देने वाले कुछ लोगों को आप ट्विटर पर फॉलो करते हैं. सार्वजनिक रूप से उजागर होने, विवाद होने के बाद भी फॉलो करते हैं. भारत के प्रधानमंत्री की सोहबत में ऐसे लोग हों, यह न तो आपको शोभा देता है और न ही आपके पद की गरिमा को. किन्हीं ख़ास योग्यताओं के कारण ह...

Maa

Image

लोगों ने POK में पाकिस्तानी सेना के विरोध में लगाए नारे

उन्होंने ‘जीने का हक दो’ के नारे लगाए । पाक अधिकृत कश्मीर में अकसर पाकिस्तानी सेना पर मानवाधिकारों के उल्लंघन के आरोप लगते रहते हैं । यहां के लोग लंबे समय से स्वतंत्रता की मांग कर रहे हैं । इससे पहले २१ सितंबर को इसी क्षेत्र में सेना ने नौकरी की तलाश में आए चार युवाओं को बुरी तरह पीटा था । सेना कथित तौर पर इन युवाओं को घाटी से उठाकर ले गई और पाकिस्तानी ठेकेदार के आदेश पर इन युवाओं को बुरी तरह प्रताड़ित किया था । रिपोर्ट्स के अनुसार, पाक सेना स्थानीय युवाओं पर अपना खौफ बनाए रखने के लिए इन्हें अपना निशाना बनाती रहती है । बीते दिनों पाकिस्तान आर्मी के ही एक अधिकारी ने कथित तौर पर उन लोगों को गोली मारने के आदेश जारी किए थे जो क्षेत्र में नौकरी की तलाश में पहुंच रहे हैं । खुद सेना के अत्याचारों का शिकार बने पीड़ितों ने बताया था कि, पाकिस्तान आर्मी के कैप्टन ने सेना को ठेकेदारों को आदेश दिया था कि, वो अपने साथ गन रखें और नौकरी के तलाश में यहां पहुंचे किसी भी क्षेत्रीय शख्स को गोली मार दें । पीड़ितों का कहना था कि, स्थानीय अधिकारियों को इस्लामाबाद से आदेश दिए जाते हैं । आरोप है कि, शिकायत क...

चीन में मुसलमानों को क़ुरान के साथ सभी धार्मिक चीज..

चीनी अधिकारियों ने शिनजियांग के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में मुसलमानों के खिलाफ अपना अभियान चलाया है। जनसत्ता समाचारपत्र के वृत्त के अनुसार चीन सरकार ने अपने देश के मुसलमानों को अपने नमाज की चटाई और कुरान की प्रतियां सौंपने का आदेश दिया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि, अगर बाद में चटाई और कुरान पाई गईं तो गंभीर सजा दी जाएगी। रेडियो फ्री एशिया के मुताबिक, पिछले सप्ताह कशगर, होतन अन्य क्षेत्रों से भी इसी तरह की रिपोर्ट सामने आई हैं। निर्वासन विश्व उईगर कांग्रेस ग्रुप के प्रवक्ता दिलक्सत रक्षित ने कहा कि उन्हें एक नोटिफिकेशन मिला है, उईगर मुस्लिम जाति के सभी लोगों के धर्म से जुड़ी कोई सामग्री नहीं मिलनी चाहिए। कुरान और धर्म से जुड़ी सभी चीजें सरकारी ऑथरिटीज को देनी हैं। इसे लेकर चीन के सबसे प्रसिद्ध सोशल मीडिया ऐप से भी नोटिफिकेशन दिया गया है। शिनजियांग के अधिकारियों ने इस वर्ष के शुरूआती दिनों में पांच साल पहले प्रकाशित हुए सभी कुरानों को हटाना शुरू कर दिया था, जिनमें उग्रवादी सामग्री थी। कुरान को शिनजियांग में “तीन अवैध और एक आइटम” अभियान के तहत लाया गया। यह अभियान अवैध धार्मिक सामग्री को ...

अमेरिका ने पाकिस्तान के आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन पर प्रतिबंध

अमेरिका ने बुधवार को कश्मीर में आतंकवाद फैलानेवाले पाकिस्तान के आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन पर प्रतिबंध लगाते हुए उसे अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है। आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान को बेनकाब करने की भारत की कोशिशों के लिए इसे बड़ी सफलता समझा जा रहा है। कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने में जुटे पाकिस्तान के लिए अमेरिका का यह फैसला किसी बड़े झटके से कम नहीं ! अमेरिका के ट्रेजरी डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जारी बयान में कहा गया है कि उसने पाकिस्तान स्थित इस आतंकवादी संगठन को प्रतिबन्धित कर दिया है। प्रतिबंध का सीधा मतलब यह है कि अमेरिका में मौजूद आतंकी संगठन की किसी भी संपत्ति को जब्त किया जाएगा और अमेरिकियों से कहा जाएगा कि वे इस आतंकी संगठन से किसी भी तरह का लेन-देन न करें ! बता दें कि जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात से ठीक पहले अमेरिकी विदेश विभाग ने हिज्बुल मुजाहिदीन के मुखिया सैयद सलाहुद्दीन का नाम अंतरराष्ट्रीय आतंकवादियों की सूची में शामिल कर लिया था। इस कार्रवाई के बाद अब कोई भी अमेरिकी नागरिक...
Image
टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो की सेवाएं लॉन्च होने के बाद से प्राइस वार थमने का नाम नहीं ले रहा है. दूसरी कंपनियों के पास अपने ग्राहकों को बचाए रखने की बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. लेकिन इसी बीच एक खबर आ रही है कि टेलिकॉम रेग्युलेरिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) उस शुल्क में भी कटौती की तैयारी कर रही है जिसमें कनेक्टिंग कॉल्स (आईयूसी) के लिए कंपनियां एक दूसरे को भुगतान करती हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक अभी आईयूसी की दर 14 पैसे प्रति मिनट है. लेकिन अब इसको 10 पैसे प्रति मिनट से कम की जा सकती है. इसकी वजह यह है कि अब नए वक्त में 4 जी आधारित सेवाएं शुरू हो जाने से 'वोल्ट' VoLTE का इस्तेमाल करने पर जोर दे रही हैं. इससे हर कॉल पर मात्र 3 पैसे प्रति मिनट की ही खर्चा आता है. जानकारों का कहना है कि जब डाटा के रेट लगातार कम हो रहे हैं तो ऐसे में आईयूसी का 14 पैसे प्रति मिनट काफी ज्यादा है.
Image
बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) के लिहाज से देश की दस शीर्ष कंपनियों में से नौ के बाजार पूंजीकरण में बीते सप्ताह 1,05,357 करोड़ रुपये की गिरावट आई. आलोच्य सप्ताह में शेयर बाजारों में भारी गिरावट का असर बाजार धारणा पर रहा और सबसे अधिक मार रिलायंस इंडस्ट्रीज और एसबीआई पर रही. बीते सप्ताह सेंसेक्स में 1,111.82 अंक या 3.43 प्रतिशत जबकि निफ्टी में 355.60 अंक या 3.53 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. आलोच्य सप्ताह में शीर्ष दस कंपनियों में केवल इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण ही बढ़ा. टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी व एचडीएफसी सहित बाकी नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में गिरावट दर्ज की गई. रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण इस दौरान 24,671.41 करोड़ रुपये घटकर 5,02,922.78 करोड़ रुपये रहा. एसबीआई का बाजार मूल्यांकन 21,407.49 करोड़ रुपये घटकर 2,42,258.49 करोड़ रुपये, आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 10,882.6 करोड़ रुपये घटकर 3,30,560.46 करोड़ रुपये रह गया. इसी तरह शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 10,274.83 करोड़ रुपये घटकर 4,50,997.65 करोड़ रुपये व मारुति सुजुकी का बाजार पूंजीकरण...

धर्मशाला मैच को लेकर सुरक्षा जांच के लिए भारत पहुंचा पाकिस्तानी दल

धर्मशाला में 19 मार्च को होने वाले भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड टी-20 मैच के लिए सुरक्षा का जायज़ा लेने के लिए दो सदस्यीय पाक सुरक्षा दल भारत पहुंच गया। यहां से वह धर्मशाला पहुंच कर सुरक्षा इंतज़ामों का जायज़ा लेंगे। इस सुरक्षा दल की रिपोर्ट के बाद ही पाकिस्तानी पुरुष और महिला टीमों को भारत में आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए खेलने की इजाज़त मिलेगी।
Image
Dosto, Aaj delhi aur haryan ka temperature bahut hi jyada tha . Delhi ka 47.8 temperature touches 47.8 C, highest in 62 years . And same in haryana 46.7 bahut jayada garmi . Aap sab se request hai ki apne aap ko es garmi me surakchit rakhe . Aur Pani ka atyadhik sevan kare taki jal ki kami hamare body me na ho .
Image
Today Virat , Rohit Sharma & last me hardik Pandya ne best performance diya. India ki jeet pakki hai . All the best team india Great job by all

Job Interview में सफल होने के 10 Tips

Job Interview Series की यह दूसरी post है . उम्मीद है अब तक आपने पहली post पढ़ ली होगी . और अगर नहीं पढ़ी है तो उसे एक बार ज़रूर पढ़ लें . As per plan आज मैं आपके साथ जॉब इंटरव्यू में सफलता पाने के लिए ऐसी 10 बातें share करूँगा जो मुझे बेहद ज़रूरी लगती हैं . इन बातों के अलावा भी कुछ important tips हैं जो मैं कल की post में आपके साथ as Job Interview Dos & Don’ts share करूँगा . इन 10 Tips में आप मेरे Interview से related अब तक के experience का निचोड़ देखेंगे . तो आइये जानते हैं इंटरव्यू में सफल होने के लिए किन 10 बातों पर ध्यान देना आवश्यक है . 1) CV / Resume को बनाने में पूरी सावधानी बरतें : आपकी CV का मकसद अपने potential employer को यह दिखाना होना चाहिए की क्यों आप इस जॉब के लिए best person हैं .आपकी CV ही आपसे related वो पहली चीज होती है जो Interviewer के सामने जाती है .कह सकते हैं कि उनकी नज़रों में यही आपका first impression होता है . अगर interviewer को...

कैसे रहें खुश

Friends, खुश रहना मनुष्य का जन्मजात स्वाभाव होता है. आखिर एक छोटा बच्चा अक्सर खुश क्यों रहता है? क्यों हम कहते हैं कि childhood days life के best days होते हैं? क्योंकि हम पैदाईशी HAPPY होते हैं; पर जैसे -जैसे हम बड़े होते हैं हमारा environment, हमरा समाज हमारे अन्दर impurity घोलना शुरू कर देता है….और धीरे-धीरे impurity का level इतना बढ़ जाता है कि happiness का natural state sadness के natural state में बदलने लगता है. र ऐसा सबके साथ नहीं होता है दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपनी Happy रहने की natural state को बचाए रख पाते हैं और Life-time खुशहाल रहते हैं. तो क्या ऐसे व्यक्ति हमेशा खुश रहते हैं? नहीं, औरों की तरह उनके जीवन में भी दुःख-सुख का आना जाना लगा रहता है, पर आम तौर पर ऐसे व्यक्ति व्यर्थ की चिंता में नहीं पड़ते और अक्सर हँसते -मुस्कुराते और खुश रहते हैं. तो सवाल ये उठता है कि जब ये लोग खुश रह सकते हैं तो बाकी सब क्यों नहीं?आखिर उनकी ऐसी कौन सी आदतें हैं जो उन्हें दुनिया भर की टेंशन के बीच भी खुशहाल बनाये रखती हैं? आज इस लेख के जरिये मैं आपके साथ खुशहाल लोगों की 7 आदतें sha...

क्या होता है ब्लॉग (Blog) जाने -what is meaning of blog in hindi

इसी इंटरनेट के क्षेत्र में ब्लॉग एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसने आम जन को भी इंटरनेट की दुनिया में योगदान देने के लिए आकर्षित किया है अगर सरल शब्दों में कहें तो ” ब्लॉग एक ऐसा कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम है जो हमे सरलतम तरीके से विजुअल एडिटर की मदद से वेब पेज बनाने की आजादी देता है |” और एक सरल ब्लॉग बनाने के लिए हमे बहुत अधिक तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता नहीं होती है और न ही हमे किसी किस्म का भुगतान करना होता है केवल थोड़ी सी जानकारी से हम एक अच्छा ब्लॉग बना सकते है । ब्लॉग किसी भी विषय पर हो सकता है खासकर तब जब आप किसी विषय विशेष के बारे में अच्छी जानकारी रखते है और लोगो से उसे साझा करना चाहते है तो ब्लॉग आपके लिए बेहतरीन प्लेटफार्म हो सकता है

आप जो कर रहे हैं वो आपका passion नहीं है

आपको ये पता चलना कि आप जो कर रहे हैं वो आपका passion नहीं है : Shockingggg !!! लेकिन ये एक बहुत ही common scenario है, भले ही आप खुद इसे accept करने से कतराएं . हर दिन हर पल हम बदल रहे हैं , हम तब तक अपनी true liking नहीं जान पाते जब तक हम उस काम को practically कर के नहीं देखते . हम कोई article पढ़ के , कोई program देख के, किसी दोस्त के influence में , या किसी और वजह से किसी काम को अपना passion समझ लेते हैं और उसे करना शुरू करते हैं पर कुछ दिनों बाद ही हम उस काम से उबने लगते हैं , to the extent that हम उसे करना ही नहीं चाहते . यह कुछ कुछ Boredom जैसा ही है पर ये boredom का बहुत बड़ा और बिगड़ा हुआ रूप है जिसमे आप धीरे -धीरे उस काम को ना करने के excuses खोजने लगते हैं . जब ऐसा हो तो क्या करें ? Simple, अपने नए passion की तालाश शुरू करें , और उसे भी practically apply करके देखें , और अगर इस बार भी आपको लगे कि ये आपके दिल की आवाज़ नहीं है तो फिर अपने अस...

नववर्ष 2017 पर पीएम मोदी ने गरीबों के लिए आवासीय योजनाओं की घोषणा की, जानें इनके बारे में...

पीएम नरेंद्र मोदी ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर यानी 31 दिसंबर 2016 को राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान शहरी गरीब लोगों के लिए हाउसिंग योजनाओं की घोषणा की. उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास को चरितार्थ करने के लिए देश के सवा सौ करोड़ लोगों के लिए सरकार कुछ नई योजनाएं ला रही हैं. इसके अलावा उन्होंने ग्रामीण लोगों के लिए भी महत्वपूर्ण ऐलान किए. प्रधानमंत्री ने कहा- स्वतंत्रता के इतने वर्षो के बाद भी देश के लाखों गरीबों के पास अपना घर नहीं है. काला धन बढ़ा तो मध्यम वर्ग की पहुंच से अपना घर खरीदना दूभर हो गया. गरीब, निम्न मध्यम वर्ग और मध्यम वर्ग घर खरीद सके इसके लिए सरकार ने कुछ बड़े फैसले लिए हैं. पीएम ने अपने भाषण में शहरी गरीब लोगों के लिए दो नई हाउसिंग योजनाओं की घोषणा की. पीएम आवास योजना के तहत शहरों में बनने वाले घरों पर नौ लाख के कर्ज पर ब्याज में 4% और 12 लाख पर 3% की छूट दी गई है. पीएम ने ग्रामीण इलाकों में पहले से 33 फीसदी अधिक घर बनवाए जाने की घोषणा की. उन्होंने गृह ऋण पर ब्याज में कटौती की भी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि गांव में रहने वाले लोग जो अपना घर बनाना चाहते हैं, उस...

Successful Blogs Earning Money Online

1 The Huffington Post Arianna Huffington $29,896 $21.82 Million Pay Per Click 2 Mashable Pete Cashmore $15,781 $11.52 Million Advertising Banners 3 Techcrunch Michael Arrington $14,816 $10.82 Million Advertising Banners 4 Engadget Peter Rojas $9,861 $7.2 Million Advertising Banners 5 Smashing Magazine Vitaly Friedman $6,382 $4.66 Million Advertising Banners 6 Tuts+ Collis Taeed $5,068 $3.7 Million Membership Area 7 Life Hacker Nick Denton $4,821 $3.52 Million Advertising Banners 8 Gizmodo Attila Talos $3,918 $2.86 Million Advertising Banners 9 Perez Hilton Mario Lavandeira $3,645 $2.66 Million Advertising Banners 10 Joystiq AOL $1,752 $1.28 Million CPM Advertising 11 Problogger Darren Rowse $1,751 $1.28 Million Advertising Banners 12 Kotaku Nick Denton $1,599 $1.17 Million Advertising Banners 13 Six Revisions Jacob Gube $1,587 $1.16 Million Advertising Banners 14 Noupe Noupe $1,400 $1.02 Million Advertising Banners 15 Venture Beat Matt Marshall $1,251 $913,721 Pay Per C...

BJP के डर से एकजुट हो सकते हैं मुसलमान!

BJP के डर से एकजुट हो सकते हैं मुसलमान! पश्चिमी UP के मुस्लिमों में यह चिंता खासतौर पर घर कर रही है। BSP ने यहां ज्यादातर मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं। वह यहां के सांप्रदायिक गणित को भुनाने की कोशिश कर रही है। कुछ सीटों पर मायावती के उम्मीदवार अन्य प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं। थानाभवन में अब्दुल राव वारिस, चारथावाल से नूर सलीम राणा, दक्षिणी मेरठ से याकूब कुरैशी और दक्षिणी आगरा से जुल्फीकार अली भुट्टो के रूप में उसके दावेदारों की स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक प्रभावी मदरसे में पढ़ने वाले एक शख्स ने उम्मीद जताई कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन को मुस्लिमों के अधिकांश वोट मिलेंगे। उन्होंने कहा, 'यहां BJP का काफी डर है। अल्पसंख्यकों पर होने वाले लगभग सभी हमलों के पीछे हिंदू कट्टरपंथी संगठनों की भूमिका थी। 1999 में ग्राहम स्टेंस और उनके बच्चों का कत्ल, 2002 के गुजरात दंगे, 2013 का मुजफ्फरनगर दंगा वगैरह इसके उदाहरण हैं। चालाकी से वोट डलना अनिवार्य दिख रहा है, लेकिन ऐसा केवल मनोवैज्ञानिक और सामाजिक कारणों से होता है।' उन्होंने आगे कह...

UP चुनाव: काजी के फरमानों से ही नहीं तय होते हैं मुस्लिम वोट

उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार जोरों पर है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 26 जिलों में फैली हुईं 140 विधानसभा सीटों पर 11 और 15 फरवरी को मतदान होना है। इन जिलों में मुस्लिम समुदाय की अच्छी-खासी मौजूदगी है। यह तबका किसके पक्ष में वोट डालेगा, इसे लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं। UP की जनसंख्या में मुस्लिमों की आबादी करीब 19 फीसदी है। शहरी इलाकों में उनकी मौजूदगी करीब 32 प्रतिशत और ग्रामीण इलाकों में 16 फीसद है। मायावती की भी इस समुदाय के वोट्स पर नजर है। शायद इसी कोशिश में उन्होंने 97 मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। अब तक बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने इतनी बड़ी संख्या में कभी मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट नहीं दिया था। समाजवादी पार्टी के मुस्लिम प्रत्याशियों की संख्या 56 है। BJP ने 370 उम्मीदवारों की जो लिस्ट जारी की है, उसमें एक भी मुस्लिम नाम शामिल नहीं है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अच्छी-खासी मुस्लिम आबादी UP की जनसंख्या के मुकाबले पश्चिमी UP में मुस्लिम समुदाय की आबादी ज्यादा (करीब 26 प्रतिशत) है। रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, साहा अमरोहा, सहारनपुर और बिजनौर में मुस्लिमों की आबादी ज्यादा ...