बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) के लिहाज से देश की दस शीर्ष कंपनियों में से नौ के बाजार पूंजीकरण में बीते सप्ताह 1,05,357 करोड़ रुपये की गिरावट आई. आलोच्य सप्ताह में शेयर बाजारों में भारी गिरावट का असर बाजार धारणा पर रहा और सबसे अधिक मार रिलायंस इंडस्ट्रीज और एसबीआई पर रही. बीते सप्ताह सेंसेक्स में 1,111.82 अंक या 3.43 प्रतिशत जबकि निफ्टी में 355.60 अंक या 3.53 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. आलोच्य सप्ताह में शीर्ष दस कंपनियों में केवल इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण ही बढ़ा. टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी व एचडीएफसी सहित बाकी नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में गिरावट दर्ज की गई. रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण इस दौरान 24,671.41 करोड़ रुपये घटकर 5,02,922.78 करोड़ रुपये रहा. एसबीआई का बाजार मूल्यांकन 21,407.49 करोड़ रुपये घटकर 2,42,258.49 करोड़ रुपये, आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 10,882.6 करोड़ रुपये घटकर 3,30,560.46 करोड़ रुपये रह गया. इसी तरह शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 10,274.83 करोड़ रुपये घटकर 4,50,997.65 करोड़ रुपये व मारुति सुजुकी का बाजार पूंजीकरण...