Gmail User All Mail Delete ?

How to delete emails from gmail Gmail use करने वाले अक्सर अपनी एक-एक mail delete करते नजर आते हैं। दरअसल कई website के subscription और विज्ञापन की वजह से आपके पास spam mails आने लगते हैं। कई बार जरूरी mails इन mail में छुप जाते हैं और आप उन्हें miss कर देते हैं। अगर आपका mail account भी कई सारी mails से भर चुका है, तो इन steps को follow कर एक साथ सभी mail को डिलिट करें। प 1- सबसे पहले वेब ब्राउज़र में अपना Gmail अकाउंट लॉगिन करें। स्टेप 2- लॉगिन करने के बाद आपको बाईं तरफ एक चौकोर बॉक्स नजर आएगा। उस पर क्लिक करें। इसके बाद ऊपर की तरह आपको एक नोटिफिकेशन नजर आएगा, जिसमें 50 मेल सेलेक्ट होने के बाद प्रायमरी सेक्शन में मौजूद सभी मेल चुनने का ऑप्शन होगा। सभी मेल सेलेक्ट करने के लिए उसपर क्लिक कर दें। अब आपको ऑल ऑप्शन के बगल में ही डस्टबिन का आइकन नजर आएगा। ये डिलिट का ऑप्शन है। इस पर क्लिक कर दें। अब आपकी सारी मेल डिलिट हो जाएंगी। इस प्रोसेस को रिपीट कर आप सोशल और प्रमोशन सेक्शन की मेल भी डिलिट कर सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

माँ की तरह हम पर प्यार लुटाती है प्रकृति

उठो, साहसी बनो, बलवान बनो